Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. लोकसभा चुनाव 2019: नरेंद्र मोदी के दोबारा पीएम बनने के सवाल पर स्वामी रामदेव ने दिया बड़ा बयान

लोकसभा चुनाव 2019: नरेंद्र मोदी के दोबारा पीएम बनने के सवाल पर स्वामी रामदेव ने दिया बड़ा बयान

लोकसभा चुनाव 2019 में नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर स्वामी रामदेव ने कहा....

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 24, 2019 18:10 IST
Swami Ramdev
Image Source : INDIA TV Swami Ramdev

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर स्वामी रामदेव ने साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहने से बचते हुए सिर्फ इतना कहा कि तेल देखों और तेल की धार देखो। इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में स्वामी रामदेव ने कहा कि एक तरफ मोदी का चेहरा वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के पास कई चेहरे हैं। इन सबके बीच संघर्ष तो होगा ही। वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि आप किसके पक्ष में हैं तो स्वामी रामदेव का जवाब था कि साधु को पक्ष-विपक्ष में नहीं रहकर निष्पक्ष रहना चाहिेए।

प्रियंका गांधी के राजनीति के मैदान में सक्रिय होने और पीएम मोदी से तुलना के सवाल पर स्वामी रामदेव ने जब कहा कि दो व्यक्तियों की तुलना नहीं होनी चाहिए। देश के लिए किसका क्या योगदान है ये देखना चाहिए और इसका मूल्यांकन होना चाहिए। स्वामी रामदेव ने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर जनसंख्या, कृषि, शिक्षा, महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी जैसे केंद्रीय मुद्दों पर राजनीति होनी चाहिए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement