Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. VIDEO: अभिनेता से नेता बने सनी देओल का पहला चुनावी भाषण, ‘ढाई किलो के हाथ’ से जीता जनता का दिल

VIDEO: अभिनेता से नेता बने सनी देओल का पहला चुनावी भाषण, ‘ढाई किलो के हाथ’ से जीता जनता का दिल

गुरदासपुर के दंगल में आज ऑफिशियली ‘ढाई किलो हाथ’ वाले सनी देओल की एंट्री हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 29, 2019 17:29 IST
Sunny Deol files nomination from Gurdaspur as BJP candidate...
Image Source : PTI Sunny Deol files nomination from Gurdaspur as BJP candidate and also addresses rally

गुरदासपुर (पंजाब): गुरदासपुर के दंगल में आज ऑफिशियली ‘ढाई किलो हाथ’ वाले सनी देओल की एंट्री हो गई है। सनी देओल ने आज अपने भाई बॉबी देओल के साथ नॉमिनेशन दाखिल किया। उन्होंने एक रैली को भी संबोधित किया, जिसमें सनी देओल का एक्शन से भरपूर अंदाज़ दिखा। उन्होंने कहा कि ‘मेरे परिवार के जितने लोग बैठे हैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। आप सब मुझे हौसला देने आए हो। सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। मेरे गुरदासपुर वालों सतश्री अकाल, ठीक हो तुस्सी सारे? गर्मी तंग तो नहीं कर रही है?’ 

इतना कहने के बाद सनी देओल फिर एक्शन में आ गए और संबोधन अपनी पूरी ताकत झोंक दी। उन्होंने लोगों के बीच अपना ‘ढाई किलो का हाथ’ वाला डायलॉग बोला। सनी देओल ने कहा कि ‘ये ढाई किलो का हाथ एक बार जिस पर पड़ता है, वो बंदा उठता नहीं 'उठ जाता' है। जानते हो ये ताक़त कहां से मिली? आप सभी के विश्वास से मुझे मिली। आप सभी के प्यार से आज मैं यहां खड़ा हूं। यहां मैं इसलिए खड़ा हूं क्योंकि आपने मुझे बुलाया है। मेरे पापा ने कहा तुम पंजाब के हर बंदे के दिल में बसे हो बेटा, वो सब तुझसे प्यार करेंगे। मैं आपसे कहना चाहता हूं, मैं आपसे कहीं ज्यादा प्यार करता हूं, दिल से करता हूं।

साफ है सनी देओल का यही जोश, यही स्टारडम आने वाले दिनों में दिखेगा। उन्होंने कहा कि ‘राजनीति के बारे में मुझे इतना पता नहीं, लेकिन मैं एक देशभक्त हूं। मैं यहां वादा करने नहीं आया हूं, लेकिन मैं आप सभी को अपने साथ जोड़ने आया हूं। अपना पंजाब अपना देश उधर पहुंचे, जिसके लिए कई लोगों ने कुर्बानियां दी हैं। हजारों लोग शहीद हुए हैं उसके लिए जुड़िए। याद करिए इतिहास को, फिर आप सब लोग मेरे साथ जुड़ जाइए, मिलकर लड़ेंगे, लड़कर जीतेंगे, जीत अभी बाकी  है। 

उन्होंने कहा कि ‘कोई डरे नहीं, यहां कोई नहीं डरेगा, मैं आपके साथ हूं, मोदी जी आपके साथ हैं। मोदी जी को जिताना है। आप मुझे जिताओगे मोदी जी जीतेंगे। आप सब लोग जीतेंगे, आपको जो चाहिए सबकुछ मैं करूंगा, बस एक बार आप लोग मेरे साथ जुड़ जाओ। मैं और कहीं नहीं जाऊंगा, वाहे गुरु जी दा खालसा, वाहे गुरु जी दी फतह। बोले सो निहाल, सत श्री अकाल।’

सनी देओल जिस जोश में थे उसी जोश में उनके समर्थक भी थे। उनसे उनका संबोधन दोबारा दोहराने के लिए अपील कर रहे थे। बता दें कि सनी देओल ने आज सुबह स्वर्ण मंदिर में मत्था भी टेका था। इसके बाद उन्होंने नामांकन भरा, जहां वीके सिंह, सत्यपाल सिंह और विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना भी पहुंची थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement