Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. अभिनेता सनी देओल बीजेपी में शामिल, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

अभिनेता सनी देओल बीजेपी में शामिल, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

बीजेपी जिला अध्यक्ष योगेश गोगावले ने अमित शाह और सनी देओल के मुलाकात के खबर की पुष्टि की थी लेकिन उन्होंने इस मुलाकात से जुड़ी अन्य विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 23, 2019 12:04 IST
अभिनेता सनी देओल बीजेपी में शामिल, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
अभिनेता सनी देओल बीजेपी में शामिल, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

नई दिल्ली: एक्टर सन्नी देओल आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। खबर है कि सन्नी देओल को बीजेपी गुरदासपुर से टिकट दे सकती है। दो दिन पहले सन्नी देओल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। अमित शाह और सनी देओल के बीच ये मुलाकात 5 मिनट के लिए हुई थी लेकिन तब से ही पंजाब के अमृतसर से सनी देओल के चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें लगाई जा रही है। 

Related Stories

बीजेपी जिला अध्यक्ष योगेश गोगावले ने अमित शाह और सनी देओल के मुलाकात के खबर की पुष्टि की थी लेकिन उन्होंने इस मुलाकात से जुड़ी अन्य विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया था।

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने वरिष्ठ नेता अरुण जेटली को अमृतसर सीट से उम्मीदवार बनाया था, हालांकि जेटली को कांग्रेस के उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह से हार मिली थी। इसके पहले इस सीट से नवजोत सिंह सिद्धू 2004 और 2009 में बीजेपी टिकट पर जीत हासिल कर चुके हैं। 

सिद्धू को 2014 में अमृतसर से बीजेपी की तरफ से टिकट नहीं मिला था, कहा जाता है कि सिद्धू के बीजेपी से इस्तीफा देने का एक बड़ा कारण ये भी था। इसके बाद पंजाब में विधानसभा चुनाव के तुरंत पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था। पंजाब के सभी 10 सीटों पर मतदान अंतिम चरण में 19 मई को कराए जायेंगे। मतदान के परिणाम 23 को घोषित किए जायेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement