Srinagar Lok Sabha Chunav Result 2019: जम्मू कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। इस बार चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने बाजी मार ली है। नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने पीडीपी के सैयद मोहसिन को 70,050 वोटों से हरा दिया है।
हालांकि, फारूख अब्दुल्ला को यहां से अपनी जीत का पूरा भरोसा था। बता दें कि, 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के तारिक हमीद कर्रा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला को 42,280 वोटों से हराया था। वह 2017 के उपचुनाव में जीते थे। 2016 में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की हत्या के बाद भड़की हिंसा के दौरान लोगों पर हुए कथित अत्याचार के विरोध में हामिद कर्रा ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 2017 के उपचुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला 10,776 वोटों से जीते थे। अब्दुल्ला को 48,555 वोट मिले थे, जबकि उनके प्रतिद्वंदी पीडीपी के नाजिर अहमद खान को 37,779 वोट मिले थे।
लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़े ताजा नतीजे जानने के लिए यहां क्लिक करें।