Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. महागठबंधन ने बदला PM मोदी के खिलाफ वाराणसी का प्रत्याशी, जानिए अब किसे मिला टिकट

महागठबंधन ने बदला PM मोदी के खिलाफ वाराणसी का प्रत्याशी, जानिए अब किसे मिला टिकट

तेज बहादुर यावद BSF के सैनिक रह चुके हैं, उन्होंने सेवा में रहते एक वीडिया जारी किया था जिसमें मिलने वाले खाने की क्वॉलिटी पर सवाल उठाए थे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 29, 2019 15:36 IST
SP changes candidate from Varanasi LS Constituency, gives ticket to ex BSF constable Tej Bahadur
SP changes candidate from Varanasi LS Constituency, gives ticket to ex BSF constable Tej Bahadur Yadav

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से महागठबंधन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपना उम्मीदवार बदल दिया है। इस सीट पर समाजवादी पार्टी की तरफ से अब तेज बहादुर यादव को टिकट दिया गया है। पहले शालिनी यादव को उम्मीदवार बनाया गया था।

तेज बहादुर यावद BSF के सैनिक रह चुके हैं, उन्होंने सेवा में रहते एक वीडिया जारी किया था जिसमें मिलने वाले खाने की क्वॉलिटी पर सवाल उठाए थे। उस वीडियो की वजह से तेज बहादुर यादव को अपनी BSF की नौकरी गंवानी पड़ी थी और इस बार तेज बहादुर यादव वाराणसी से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे।

वाराणसी लोकसभा सीट पर कांग्रेस की तरफ से अजय राय को प्रत्याशी घोषित किया गया है, 2014 के लोकसभा चुनाव में अजय राय को नरेंद्र मोदी ने 5 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था। इस बार के लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने मिलकर महागठबंधन बनाया है और एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं, वाराणसी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के हिस्से में आई है और पहले पार्टी ने इस सीट पर  शालिनी यादव को टिकट दिया था लेकिन अब उनकी जगह तेज बहादुर यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement