नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं का अपनी पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का सिलसिला बना हुआ है। गुरुवार को एक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने पार्टी छोड़ BJP में शामिल हो गए, कॉंग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और UPA की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के करीबी टॉम वडक्कन ने BJP ज्वाइन कर ली है, गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी मे टॉम वडक्कन भाजपा में शामिल हुए। टॉम वडक्कन पूर्व में कांग्रेस प्रवक्ता और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव भी रह चुके हैं।
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद टॉम वडक्कन ने कहा कि जब पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में हमले करते हैं तो उनकी पार्टी (कांग्रेस) की प्रतिक्रिया से उन्हें उदासी होती थी और इससे वे अंदर तक आहत होते थे, उन्होंने कहा कि अगर राजनीतिक दल ऐसा स्टैंड ले जो देश के खिलाफ हो तो उनके पास उस राजनीतिक दल को छोड़ने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।