Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. स्मृति ईरानी ने अमेठी में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश का लगाया आरोप, चुनाव आयोग से की शिकायत

स्मृति ईरानी ने अमेठी में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश का लगाया आरोप, चुनाव आयोग से की शिकायत

स्मृती ईरानी ने अपने ट्विटर हेंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक वृद्ध महिला कह रही हैं कि मतदान के समय उनका हाथ पकड़कर जबरदस्ती पंजे (हाथ) के सामने वाले बटन को दबा दिया जबकि वह कमल के सामने वाले बटन को दबाना चाह रहीं थी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 06, 2019 10:35 IST
Smriti Irani alleges that Rahul Gandhi ensuring booth capturing in Amethi- India TV Hindi
Smriti Irani alleges that Rahul Gandhi ensuring booth capturing in Amethi

अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट के लिए हो रहे मतदान में बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। स्मृती ईरानी ने अपने ट्विटर हेंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक वृद्ध महिला कह रही हैं कि मतदान के समय उनका हाथ पकड़कर जबरदस्ती पंजे (हाथ) के सामने वाले बटन को दबा दिया जबकि वह कमल के सामने वाले बटन को दबाना चाह रहीं थी।

स्मृति ईरानी ने अपने ट्वीट के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बूछ कैप्चरिंग की कोशिश का आरोप लगाया है और मतदाता जागरूकता के लिए चुनाव आयोग के हैंडल क अपने ट्वीट में टैग किया है।

अमेठी लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ समझी जाती है और इस सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं, राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है, 2014 के लोकसभा चुनावों में भी स्मृति ईरानी ने इसी सीट पर राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दी थी और इस बार दोनो के बीच मुकाबला और भी रोचक होने की संभावना जताई जा रही है।

2014 के लोकसभा चुनावों में अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी को 4 लाख से ज्यादा वोट मिले थे और स्मृति ईरानी भी 3 लाख से ज्यादा वोट लेने में कामयाब हो गईं थी। 2014 में इस सीट पर आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन इस बार दोनो ही दलों ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement