नई दिल्ली: इंडिया टीवी के दिनभर चले कॉन्क्लेव चुनाव मंच (ChunavManch) में BJP के दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी को हराना नामुमकिन है, देश की जनता उनके साथ है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी को रोकने के लिए महागठबंधन बनाया जा रहा है, जो वास्तव में महागठबंधन नहीं ठगबंधन है। देश की जनता अब सब समझ रही है, उन्हें मोदी का नेतृत्व चाहिए।’शिवराज सिंह ने कहा, मोदी जी के पीछे पूरा हिंदुस्तान खड़ा है, देश में एंटी इनकमबैंसी नहीं है।
उन्होंने कहा कि ‘मध्य प्रदेश में जनता मान रही है कि गड़बड़ हो गई। मैं कहीं जाता हूं तो लोग कहते हैं कि मामा भाषण दो, तो मैं कहता हूं कि हरा दिया मुझे अब कैसा भाषणा? तो लोग बोले मामा गलती हो गई। मैं पूछता हूं कि हमसे क्या गलती हुई जो सजा हमको मिली, लोग कहते हैं मामा 2 लाख के चक्कर में आ गए थे, लेकिन लोकसभा में निकाल (चुनाव जिता देंगे) देंगे।’
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में अपनी हार के बारे में उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस ने कर्ज माफी का नारा दिया, हमको लगा ये ज्यादा असर नहीं करेगा। लेकिन, ये काम कर गया।’ उन्होंने कहा कि ‘विधानसभा में हमारी सीटें कुछ कम रह गईं लेकिन वोट हमें ज्यादा मिला। हालांकि, जनता अब उन्हें (कांग्रेस) लोकसभा चुनावों में हराने का मूड बनाए हुए हैं।’
अपने चुनाव लड़ने के बारे में उन्होंने कहा कि ‘पार्टी जो कहेगी वो करूंगा, अमित शाह, मोदी अगर कहेंगे कि चुनाव लड़ो तो लड़ेंगे और कहेंगे कि प्रचार करो तो प्रचार करेंगे। अभी तो मुझे कहा गया है कि तीन दिन मध्य प्रदेश में और एक दिन देश में रहकर काम करना है तो मैं ऐसे ही कर रहा हूं।’ उन्होंने कहा कि ‘अमित शाह कहेंगे तो दिग्विजय के खिलाफ भी चुनाव लड़ लूंगा।’