Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. समाजवादी पार्टी ने गाजियाबाद से बदला उम्मीदवार, ‘मुन्नी’ की जगह सुरेश बंसल को टिकट

समाजवादी पार्टी ने गाजियाबाद से बदला उम्मीदवार, ‘मुन्नी’ की जगह सुरेश बंसल को टिकट

सुरेश कुमार बंसल पहले बहुजन समाज पार्टी में थे और शुक्रवार को ही उन्होंने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है, पार्टी ज्वाइन करते ही उन्हें गाजियाबाद से टिकट दे दिया गया है। गाजियाबाद लोकसभा सीट पर उनका मुकाबला अब भारतीय जनता पार्टी के जनरल वीके सिंह और कांग्रेस की डौली शर्मा के साथ होगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 22, 2019 13:58 IST
Samajwadi Party replaces Gaziabad lok sabha candidate Surendra Kumar Munni with Suresh Bansal
Samajwadi Party replaces Gaziabad lok sabha candidate Surendra Kumar Munni with Suresh Bansal

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से अपने लोकसभा उम्मीदवार को बदल दिया है। सपा ने पहले गाजिबाद से सुरेंद्र कुमार ‘मुन्नी’ को टिकट दिया हुआ था लेकिन अब मुन्नी का टिकट काटकर पूर्व विधायक सुरेश बंसल को टिकट दिया गया है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने इसकी घोषणा कर दी है।

सुरेश कुमार बंसल पहले बहुजन समाज पार्टी में थे और शुक्रवार को ही उन्होंने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है, पार्टी ज्वाइन करते ही उन्हें गाजियाबाद से टिकट दे दिया गया है। गाजियाबाद लोकसभा सीट पर उनका मुकाबला अब भारतीय जनता पार्टी के जनरल वीके सिंह और कांग्रेस की डौली शर्मा के साथ होगा।

2014 के लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद लोकसभा सीट पर भारी बहुमत से जनरल वीके सिंह की जीत हुई थी, जनरल वीके सिंह को 7.58 लाख से ज्यादा वोट मिले थे, उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर को हराया था, राज बब्बर को 1.91 लाख वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर 1.73 लाख वोटों के साथ बसपा प्रत्याशी मुकुल और चौथे पर 1.06 लाख वोट के साथ सपा प्रत्याशी सुधान कुमार थे। इस बार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ बसपा और राष्ट्रीय लोकदल का महागठबंधन है और गठबंधन में यह सीट समाजवादी पार्टी को दी गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement