Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. लोकसभा चुनाव: शरद यादव से मिले उपेंद्र कुशवाहा, अगले कदम को लेकर तेज हुई अटकलें

लोकसभा चुनाव: शरद यादव से मिले उपेंद्र कुशवाहा, अगले कदम को लेकर तेज हुई अटकलें

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्ष के नेता शरद यादव से सोमवार को मुलाकात की।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 12, 2018 12:15 IST
RLSP president Upendra Kushwaha meets Opposition leader Sharad Yadav | Facebook- India TV Hindi
RLSP president Upendra Kushwaha meets Opposition leader Sharad Yadav | Facebook

नई दिल्ली: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्ष के नेता शरद यादव से सोमवार को मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात के बाद ये अटकलें तेज हो गई हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मतभेदों और लोकसभा चुनाव में भगवा पार्टी के बिहार के सहयोगियों के बीच सीटों के प्रस्तावित बंटवारे के चलते वह खेमा बदल सकते हैं। आपको बता दें कि कुशवाहा को राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव पहले ही ‘महागठबंधन’ में शामिल होने का न्यौता दे चुके हैं।

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने यादव के आवास पर उनसे मुलाकात की । माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच मौजूदा राजनीतिक स्थिति को लेकर, खासकर बिहार की राजनीतिक स्थिति को लेकर बातचीत हुई। एक ट्वीट में कुशवाहा ने इसे शिष्टाचारवश हुई मुलाकात बताया। उन्होंने अक्सर जोर देकर कहा है कि वह नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम करेंगे लेकिन कुमार के साथ उनके असहज रिश्तों और राजद नेता तेजस्वी यादव समेत विपक्षी नेताओं के साथ मुलाकात ने उनके भविष्य के कदम को लेकर अटकलें तेज कर दी हैं।

पिछले साल भाजपा के साथ नीतीश कुमार के हाथ मिला लेने के बाद यादव जनता दल युनाइटेड से अलग हो गए थे और वह भगवा पार्टी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के लिए सक्रिय हो गए। कुशवाहा ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के उस प्रस्ताव पर आपत्ति जताई थी जिसमें कहा गया था कि उनकी पार्टी और राम विलास पासवान नीत लोक जनशक्ति पार्टी को 2014 के मुकाबले 2019 में कम सीटें दी जा सकती हैं ताकि कुमार की जेडीयू को ज्यादा से ज्यादा सीटें मिल पाएं। RLSP ने 2014 में 3 सीटों पर चुनाव लड़ा था और तीनों सीटें जीती थीं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement