Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. लोकसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है, अब सिर्फ औपचारिकता बाकी: BJP के सहयोगी दल

लोकसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है, अब सिर्फ औपचारिकता बाकी: BJP के सहयोगी दल

पासवान ने मोदी के यहां नामांकन से पहले संवाददाताओं से कहा, ''सबके लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी काशी नगरी का प्रतिधित्व करते हैं। चुनाव का रिजल्ट आ चुका है। सिर्फ औपचारिकता बाकी है ।''

Written by: Bhasha
Published : April 26, 2019 12:20 IST
Ramvilas Paswan and Anupriya Patel statement on Lok Sabha Elections Results
Ramvilas Paswan and Anupriya Patel statement on Lok Sabha Elections Results

वाराणसी। राष्ट्रय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में भाजपा की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख एवं केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने शुक्रवार को कहा कि वाराणसी लोकसभा सीट का परिणाम आ गया है और अब सिर्फ औपचारिकता बाकी है। पासवान ने मोदी के यहां नामांकन से पहले संवाददाताओं से कहा, ''सबके लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी काशी नगरी का प्रतिधित्व करते हैं। चुनाव का रिजल्ट आ चुका है। सिर्फ औपचारिकता बाकी है ।'' उन्होंने कहा कि 23 मई के बाद एक बार फिर मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेनी है। महागठंधन या गठबंधन फिर से नेता प्रतिपक्ष के लिए लड़ाई लड़ें। 

भाजपा की ही एक अन्य सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) की प्रमुख एवं केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि राजग की फिर से मजबूत सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा, ''मोदी के नेतृत्व में सरकार बन रही है । इसमें कोई शंका या संदेह नहीं है। कल वाराणसी की सडकों पर जिस तरह लाखों लोगों का हुजूम उमडा और जिस उत्साह के साथ उमडा, उससे तय हो गया है कि देश की जनता मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है।'' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement