Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र पर रजनीकांत ने कही ये बात

भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र पर रजनीकांत ने कही ये बात

सुपर स्टार रजनीकांत ने भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में नदियों को जोड़ने वाले वायदे पर कहा है कि यह वायदा पूरा होगा तो जनता को इससे खुशी मिलेगी

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 09, 2019 16:03 IST
Rajinikanth's reaction to BJP's election manifesto- India TV Hindi
Rajinikanth's reaction to BJP's election manifesto

चेन्नई। सुपर स्टार रजनीकांत ने भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में नदियों को जोड़ने वाले वायदे पर कहा है कि यह वायदा पूरा होगा तो जनता को इससे खुशी मिलेगी। भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र का नाम संकल्प पत्र रखा है।

रजनीकांत ने कहा कि नदियों को जोड़ने की वकालत वे तब से कर रहे हैं जब अलट बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे, उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी ने उनके इस परामर्श को स्वीकार किया था, अब भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र में इस प्रोजेक्ट को लागू करने का वायदा किया है, अगर यह पूरा होता है तो जनता इससे खुश होगी।

रजनीकांत ने भी राजनीतिक दल लॉन्च करने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी पार्टी के नाम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि रजनीकांत अभी भी फिल्मों में सक्रिय हैं और शुक्रवार को उनकी फिल्म दरबार का पोस्टर रिलीज हुआ है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement