Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, कहा- बारिश में सारे हवाई जहाज रडार से गायब हो जाते होंगे

राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, कहा- बारिश में सारे हवाई जहाज रडार से गायब हो जाते होंगे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के उस बयान का माखौल उड़ाया, जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि बालाकोट हवाई हमले के दौरान बादल छाए रहने से भारतीय वायुसेना के विमानों को रडार से बचने में मदद मिली।

Written by: Bhasha
Published : May 14, 2019 17:06 IST
Rahul Gandhi
Image Source : PTI Rahul Gandhi

नीमच (मध्य प्रदेश): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के उस बयान का माखौल उड़ाया, जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि बालाकोट हवाई हमले के दौरान बादल छाए रहने से भारतीय वायुसेना के विमानों को रडार से बचने में मदद मिली। राहुल ने यहां एक चुनावी सभा में पीएम मोदी का उपहास उड़ाते हुए कहा, ‘‘तब तो मोदी जी जब हिन्दुस्तान में बारिश और तूफान आते हैं तो सारे हवाई जहाज रडार से गायब हो जाते होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी जी जब हिन्दुस्तान में बारिश आती है, तूफान आता है, तो फिर पूरे के पूरे हवाई जहाज रडार में गायब हो जाते हैं क्या?’’

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ पीएम मोदी के साक्षात्कार की ओर इशारा करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी जी के आजकल के साक्षात्कार देखिए। नरेन्द्र मोदी जी देश को बताएंगे-- मैं आम को इस तरह से खाता हूं और आम को इस तरह से छिलता हूं। फिर नरेन्द्र मोदीजी कहेंगे, देखो मेरा कुर्ता देखो। मैंने कुर्ते की स्लीव को काटा, क्योंकि मैं सूटकेस में जगह बनाना चाहता था।’’

पीएम मोदी ने बातचीत में अक्षय कुमार से कहा था कि बचपन से उन्हें आम खाना पसंद है और आज भी है। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मोदीजी आप हमें आम खाना सिखाते हो, अब देश को बताइए कि आपने बेरोजगार युवकों के लिए क्या किया?’’ नोटबंदी और जीएसटी से देश की अर्थव्यस्था खराब होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करके पिछले पांच साल में जो अन्याय किया, उसको ठीक करने के लिए कांग्रेस न्यूनतम आय योजना (न्याय) लेकर आ रही है। 

उन्होंने कहा कि ‘न्याय’ योजना में देश के पांच करोड़ गरीब परिवारों को 6000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 72,000 रुपये साल में दिए जाएंगे। राहुल ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से लाखों लोग बेरोजगार हुए हैं और छोटे और मध्यम दुकानदार एवं व्यापारी परेशान हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement