अकलुज: 2019 की चुनावी जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछड़ा कार्ड चलकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है। प्रधानमंत्री ने राहुल पर हमला करते हुए कहा कि सभी चोरों को मोदी कहकर कांग्रेस ने पिछड़ों का अपमान किया है। मोदी ने महाराष्ट्र के माधा की रैली में कहा कि पहले कांग्रेस ने चौकीदारों को चोर कहा और अब पिछड़ों को गाली दे रहे हैं। मोदी ने कहा कि पिछड़े समाज से होने की वजह से कांग्रेस और नामदार उन्हें गाली दे रहे हैं।
मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शरद पवार की वंशवाद की राजनीति की आलोचना की और दावा किया कि राकांपा प्रमुख माधा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी मैदान से इसलिए ‘भाग’ गए क्योंकि उन्हें अपनी हार का अहसास हो गया था।
मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस और उसके सहयोगियों का कहना है कि समाज में सभी मोदी चोर हैं। कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने मेरी पिछड़ी जाति को अपशब्द कहने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस बार तो उन्होंने सीमाएं ही लांघ दीं और पूरे पिछड़े समुदाय को अपशब्द कह डाले।’’
राहुल गांधी ने हाल ही में कथित तौर पर कहा था, ‘‘मेरा एक प्रश्न है। सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों होता है, भले ही वह नीरव मोदी हो, ललित मोदी हो और नरेंद्र मोदी हो? हमें नहीं पता कि ऐसे और कितने मोदी आएंगे।’’
मोदी ने गांधी की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘‘नामदार’ ने पहले ‘चौकीदार चोर है’ कहा था। अब वे एक पिछड़े समुदाय (मोदी समुदाय) की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछड़े समुदाय से होने के कारण मैं इस पीड़ा का आदी हो गया हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पिछड़े समुदाय की मेरी पृष्ठभूमि को लेकर कई वर्षों से मेरा अपमान करती आई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस प्रकार के हमलों का आदी हो गया हूं। अब वे मुझे बदनाम करते हुए पूरे समुदाय की छवि खराब कर रहे हैं। यदि आप पूरे समुदाय को अपमानित करने की कोशिश करते हैं तो मैं यह नहीं सहूंगा। मुझे चोर कह कर पूरे पिछड़े समुदाय को यह तमगा क्यों दिया जाए।’’