Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. आचार संहिता उल्लंघन को लेकर राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस

आचार संहिता उल्लंघन को लेकर राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस

चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेता ओम पाठक और नीरज द्वारा चुनाव आयोग के पास राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत पर की है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 02, 2019 08:38 am IST, Updated : May 02, 2019 08:38 am IST
आचार संहिता उल्लंघन को लेकर राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस- India TV Hindi
आचार संहिता उल्लंघन को लेकर राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस

नई दिल्ली: आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस भेजा। जनजाति को लेकर दिए गए राहुल गांधी के बयान पर नोटिस भेजा गया है। चुनाव आयोग ने उनसे 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।

Related Stories

चुनाव आयोग ने स्थानीय निर्वाचन अधिकारी को इस बयान की जांच करने के लिये कहा था। भाषण की वीडियो क्लिप की जांच की गई जिसे सही पाया गया। इसके बाद चुनाव आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना है।

चुनाव आयोग ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश के शहडोल में 23 अप्रैल को एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक बयान दिया था, जिससे राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के लिए दिशानिर्देश के लिए आदर्श आचार संहिता के भाग (1) के अनुच्छेद (2) के तहत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है। 

चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेता ओम पाठक और नीरज द्वारा चुनाव आयोग के पास राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत पर की है। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने शहडोल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, "अब नरेंद्र मोदी ने एक कानून बनाया है। जनजातियों के लिए एक नया कानून बनाया गया है, जिसमें एक पंक्ति लिखी हुई है कि अब जनजातियों पर हमले किए जाएंगे, आपकी जमीन ली जएगी। आपका वन लिया जाएगा, आपका पानी छीना जाएगा।"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Lok Sabha Chunav 2019 से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लोकसभा चुनाव 2024

Advertisement
Advertisement
Advertisement