लखनऊ: शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा समाजवादी पार्टी में शामिल हो गई हैं। उन्होंने लखनऊ में अखिलेश यादव की पत्नी और कन्नौज से सांसद डिम्पल यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसकी जानकारी समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी। समाजवादी पार्टी ने डिम्पल यादव और पूनम सिन्हा की तस्वीर को ट्वीट कर लिखा कि “आज लखनऊ में सांसद श्रीमती डिम्पल यादव जी की उपस्थिति में श्रीमती पूनम सिन्हा जी ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।”
सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि 'पूनम सिन्हा (शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी) लखनऊ से सपा-बसपा गठबंधन की उम्मीदवार होंगी। वह 18 अप्रैल को यहां से नामांकन दाखिल करेंगी। हम कांग्रेस से अपील करते हैं कि वह यहां से अपना उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारें, जिससे BJP को हराया जा सके।'
बता दें कि लखनऊ से BJP की ओर से केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। वह यहां से मौजूदा सांसद भी है, उन्होंने आज (मंगलवार) ही नामांकन दाखिल किया है। नवाबों की नगरी लखनऊ पर पिछले 28 सालों से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है ।1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 के लोकसभा चुनावों में अदब, तहजीब और नफासत की इस नगरी की सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का कब्जा रहा।
2009 में अटल के खास रहे लाल जी टंडन इस सीट पर जीते। इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में राजनाथ सिंह ने इस सीट पर किस्मत आजमाई और भारी मतों से चुनाव जीते। इस बार 2019 में फिर राजनाथ सिंह भाजपा के टिकट पर यहां से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस सीट पर 6 मई को मतदान होना है।