Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. वोट डालने के बाद बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा, जा रही है बीजेपी सरकार

वोट डालने के बाद बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा, जा रही है बीजेपी सरकार

प्रियंका ने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ दिल्ली में लोधी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय बूथ पर वोट डालने के बाद पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि 15 लाख और 2 करोड़ के वादों जैसे मुद्दों पर कोई जवाब नहीं देते।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 12, 2019 13:07 IST
वोट डालने के बाद बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा, जा रही है बीजेपी सरकार
वोट डालने के बाद बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा, जा रही है बीजेपी सरकार

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को वोट डालने के बाद कहा कि यह एकदम स्पष्ट है कि लोकसभा चुनावों में भाजपा हार रही है क्योंकि लोग आक्रोशित एवं व्यथित हैं और वे मतदान के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त करेंगे। अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि यह “बहुत साफ है कि भाजपा सरकार जा रही है।” 

Related Stories

कांग्रेस महासचिव ने कहा, “लोगों के अंदर गुस्सा है और वह परेशान हैं। मोदी जी उनके मुद्दों पर बात करने की बजाए इधर-उधर की बात कर रहे हैं। अब, लोग मतदान के जरिए इस सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करेंगे।” उन्होंने कहा कि ऐसा खास कर उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा। 

प्रियंका ने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ दिल्ली में लोधी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय बूथ पर वोट डालने के बाद पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि 15 लाख और 2 करोड़ के वादों जैसे मुद्दों पर कोई जवाब नहीं देते। उन्होंने कहा, 'यह चुनाव काफी अहम है क्योंकि हम लोकतंत्र और अपने देश की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं और उसी को ध्यान में रखकर मैंने अपना वोट किया है।'

भाजपा पर हमला बोलते हुए प्रियंका ने कहा कि जनता परेशान है और चुनाव बाद बीजेपी की सरकार जा रही है। उन्होंने कहा, 'बीजेपी की सरकार जा रही है, जनता में आक्रोश है, जनता त्रस्त है, परेशान है...वह वोट के जरिए अपना आक्रोश व्यक्त करेगी...खासकर यूपी में ...जहां-जहां मैं जाती हूं...एकदम स्पष्ट है...बीजेपी हारेगी...।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement