नई दिल्ली: रविवार को देश की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। छठे चरण में कई दिग्गज नेताओं ने भी वोट डाले। इन नेता में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हैं। प्रियंका गांधी ने राजधानी नई दिल्ली में वोट डाला। मतदान के बाद अपनी 90 वर्षीय पड़ोसन ज्वाला देवी को गले लगाया।
ज्वाला देवी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की निवासी हैं और वह प्रियंका गांधी के लोधी एस्टेट आवास के बाहर पिछले 20 सालों से रह रही हैं। उनका सात सदस्यीय परिवार मोहल्ले के सरकारी आवासों में घरेलू नौकर के रूप में काम करता है। प्रियंका और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा रविवार को विद्या भवन महाविद्यालय में वोट डालने के बाद बाहर निकले थे, तभी उन्होंने ज्वाला देवी को उनके स्टाफ क्वॉर्टर के बाहर एक चारपाई पर बैठे देखा।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने तुरंत ज्वाला देवी के पास जाकर उनका हाल-चाल पूछा और उन्हें गले लगा लिया। ज्वाला देवी ने संवाददाताओं से कहा, "प्रियंका गांधी ने मुझसे पूछा कि मैंने वोट दिया या नहीं। मैंने उन्हें स्याही लगी अपनी उंगली दिखाई और उसके बाद हमने एकसाथ एक चित्र खिंचाया।" उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस नेता ने उनसे यह नहीं पूछा कि उन्होंने किसे वोट दिया। ज्वाला देवी ने कहा कि प्रियंका गांधी नियमित रूप से उनका हाल-चाल पूछती रहती हैं।
प्रियंका बोलीं – जा रही है भाजपा सरकार
वोट डालने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि यह पूरी तरह स्पष्ट है कि भाजपा की सरकार जा रही है। कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘लोगों में गुस्सा है और वे निराश हैं। मोदी जी वास्तविक मुद्दों पर बात करने के बजाय इधर-उधर की बातें कर रहे हैं। और अब लोग मतदान के मार्फत अपना गुस्सा जाहिर करेंगे।’’