Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. वाराणसी में नामांकन से पहले PM मोदी ने प्रकाश सिंह बादल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

वाराणसी में नामांकन से पहले PM मोदी ने प्रकाश सिंह बादल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल कर दिया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 26, 2019 12:23 IST
PM Narendra Modi touches feet of Parkash Singh Badal to seek his blessings before nominations| ANI
PM Narendra Modi touches feet of Parkash Singh Badal to seek his blessings before nominations| ANI

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एवं गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद थे। इसके अलावा एनडीए के घटक दलों के भी प्रमुख नेता आए थे जिनमें रामविलास पासवान, प्रकाश सिंह बादल, उद्धव ठाकरे एवं नीतीश कुमार शामिल थे। खास बात यह है कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल के पांव छूकर आशीर्वाद लिए।

PM मोदी ने छुए बादल के पैर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी की कचहरी में पर्चा दाखिल करने पहुंचे। वहां उनके साथ एनडीए के तमाम बड़े नेताओं के अलावा अकाली दल के नेता एवं पंजाक के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बाद मौजूद थे। अन्य नेताओं से जहां प्रधानमंत्री ने सिर्फ हाथ मिलाया, वहीं 91 वर्षी प्रकाश सिंह बादल के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में जहां बीजेपी सीनियर पार्टनर है, वहीं पंजाब में वह अकाली दल की जूनियर पार्टनर है।

देखें वीडियो: पीएम मोदी ने छुए बादल के पैर


वाराणसी में हिट रहा मोदी का रोड शो
इससे पहले गुरुवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो काफी हिट रहा था। इस रोड शो में वाराणसी में चारों तरफ भगवा झंडे लहरा रहे थे, वहीं बीजेपी के समर्थकों का हुजूम दिखाई दे रहा था। करीब 3 घंटे तक चले इस रोड शो के जरिए बीजेपी ने न सिर्फ पूर्वांचल, बल्कि देश के बाकी हिस्सों को भी अपनी ताकत का अहसास करवाने की कोशिश की। प्रधानमंत्री ने रोड शो के बाद गंगा आरती में भी हिस्सा लिया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement