नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलीला मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आपका प्यार हमें ऊर्जा देता रहा है। उन्होंने कहा, 'बुलेट प्रूफ दीवारों में रहना न मेरी आदत है और न ही मेरा शौक है। दिल्ली मेट्रो में सफर करते हुए लोगों से घिर जाता हूं तो ये बड़े यादगार पल होते हैं। आपका यही प्यार हमें ऊर्जा देता रहा है। बीते पांच वर्षों में देश में जो बड़े और कड़े फैसले लिए गए हैं उसपर आपने सदैव मेरा साथ दिया है। आज वीआईपी वाली लाल बत्ती अगर नेताओं और अफसरों की गाड़ी से उतरी है तो इसका कारण आप सभी हैं। आज पूरी सरकार आपकी मोबाइल फोन आपकी पहुंच में आ पाई है तो इसका कारण भी आप सभी हैं।'
पीएम मोदी ने कहा, 'हमने 5 साल में 1400 से ज्यादा गैर जरूरी कानूनों को खत्म किया है। ग्रुप-सी और ग्रुप-डी में इंटरव्यू खत्म किया जिससे भ्रष्टाचार रूका है। अब 24 घंटे में कंपनी खोलने का काम पूरा हो जाता है। जब साफ नीयत से काम होता है, ईमानदारी से काम करने का प्रयास किया जाता है तो नतीजे भी सामने आते हैं। जो महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा होती थी आज विपक्ष के लोग इसपर कुछ नहीं बोल पा रहे हैं।'