Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. PM मोदी ने काशी में कार्यकर्ताओं को बताया, रोड शो के दौरान सोशल मीडिया पर उन्हें क्यों पड़ी डांट

PM मोदी ने काशी में कार्यकर्ताओं को बताया, रोड शो के दौरान सोशल मीडिया पर उन्हें क्यों पड़ी डांट

PM मोदी के संबोधन के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता बेहद जोश में नजर आए। उनकी एक-एक बात पर कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 26, 2019 11:15 IST
Narendra Modi interacts with BJP workers in Varanasi.
PM Narendra Modi interacts with BJP workers in Varanasi.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से बात की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान एक दिलचस्प टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें रोड शो के दौरान डांट पड़ रही थी। दरअसल, पीएम मोदी के रोड शो के दौरान अंधेरा हो गया था और सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनसे सुरक्षा की दृष्टि से रोड शो बंद करने की अपील की थी। 

‘करोड़ों माताएं-बहनें करती हैं मोदी की सुरक्षा’

पीएम ने इसका जिक्र करते हुए कहा, ‘कल रोड शो के दौरान मुझे सोशल मीडिया पर डांट पड़ी है। लोग कह रहे थे कि अंधेरे में कैसे जा रहे हैं। श्रीलंका में जो हुआ है। मोदी की कोई सुरक्षा करता है, तो इस देश की करोड़ों माताएं, बहनें। 21वीं सदी की ताकत हमारी माताएं, बहनें बनने वाली हैं। हम तय करें कि हमारे पोलिंग बूथ में 100 वोट पुरुष के पड़ते हैं तो 105 वोट महिलाओं के पड़े।’ प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से फर्स्ट टाइम वोटर्स पर भी खास ध्यान देने को कहा है।

कार्यकर्ताओं में पीएम ने भरा जोश
PM मोदी के संबोधन के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता बेहद जोश में नजर आए। उनकी एक-एक बात पर कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे। प्रधानमंत्री ने वाराणसी में मतदान से पहले न आने का इशारा करते हुए कहा, ‘एक-एक वोट बहुत महत्वपूर्ण होता है। बीजेपी कार्यकर्ता के नाते बनारस वालों की कठिनाई बहुत है। क्योंकि और जगह तो सबका उम्मीदवार साथ चलकर प्रचार करता है लेकिन आपका उम्मीदवार तो पर्चा भरकर ही यहां से चला जाएगा।’ इसके बाद कार्यकर्ताओं ने PM को भरोसा दिलाया कि वे उनकी गैरमौजूदगी में भी प्रचार में कोई कमी नहीं होने देंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement