जौनपुर| गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के जौनपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वो सपा-बसपा-रालोद गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर बरसे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पांच चरण के मतदान के बाद स्थिति ये है कि कांग्रेस पार्टी तो मैच खेले बगैर ही मैदान से बाहर हो चुकी है, वो मैदान छोड़ के भाग चुके हैं। सपा और बसपा इसलिए परेशान हो रहे हैं, क्योंकि वोट ट्रांसफर के जिस फार्मूले पर इन्होंने गठबंधन किया था, उस फार्मूले को ही जनता ने नकार दिया है। यहां तक कि बहन जी (मायावती) को यूपी से बाहर करने का जो खेल खेला गया, वो उन्हें आज नहीं, 23 मई के बाद समझ आएगा।”
‘सपा-बसपा ने की जातिवाद की राजनीति’
पीएम नरेंद्र मोदी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि इस समाजवादी खेल के बीच जिन लोगों ने बाबा साहब आंबेडकर को भूमाफिया बताया, कदम-कदम पर अपमानित किया, उन्हीं के लिए अब बहन जी वोट मांग रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सपा हो या बसपा, इन्होंने यूपी में जातिवाद की राजनीति की है। आपस में जातिवादी दुश्मनी की वजह से ये लोग यूपी के लोगों के साथ भेदभाव करते रहे।”
‘मेरे होने से होती है बुआ-बबुआ को तकलीफ’
प्रधानमंत्री ने कहा, "आराम की आदत जब किसी को लग जाती है, तब उसकी राजनीति ही 33-35 सीटों तक सिमट जाती है। देश की रक्षा और सुरक्षा से बेफिक्र बुआ और बबुआ ने मुझे आराम करने की सलाह दी है। उनको मेरे होने से तकलीफ होती है, उनको लगता है कि मोदी अगर आराम करेगा तो उन्हें कुछ सुविधा होगी। अरे बुआ जी, बबुआ जी! मोदी आराम करे या न करे, लोगों के इस प्यार और आशीर्वाद को कैसे रोकोगे?"
गिनाए अपनी सरकार के काम
अपनी सरकार की तारीफ करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपके इस सेवक ने 34 करोड़ से ज्यादा गरीबों के बैंक खाते खुलवाए हैं। अब आपके हक का पैसा बिचौलियों के पास नहीं, सीधा आपके बैंक खाते में आ रहा है। देश विकास कर रहा है।