नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने ट्वीटर हैंडल से चौकीदार शब्द हटा दिया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सभी लोगों से अपने नाम के आगे से चौकीदार शब्द हटाने को कहा है।
प्रधानमंत्री ने चौकीदार शब्द हटाने के साथ ही एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''भारत के लोग चौकीदार बन गए और राष्ट्र की महान सेवा की। चौकीदार भारत को जातिवाद, सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार और समाजवाद की बुराइयों से बचाने के लिए एक शक्तिशाली प्रतीक बन गया है।''
आगे उन्होंने कहा, अब, चौकीदार स्पिरिट को अगले स्तर पर ले जाने का समय आ गया है। इस भावना को हर पल जिंदा रखें और भारत की प्रगति के लिए काम करना जारी रखें। चौकीदार शब्द मेरे ट्विटर नाम से जा रहा है लेकिन यह मेरा एक अभिन्न हिस्सा है। आप सभी से भी ऐसा ही करने का आग्रह!
बता दें कि इसी चौकीदार शब्द को कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ इस्तेमाल किया था लेकिन भाजपा और नरेंद्र मोदी ने अपने-अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द लगाते हुए इस प्रहार को अपनी ढाल बना लिया था।