Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. India TV CNX Opinion Poll: एयर स्ट्राइक के बाद नरेंद्र मोदी बने प्रधानमंत्री पद के लिए पहली पसंद

India TV CNX Opinion Poll: एयर स्ट्राइक के बाद नरेंद्र मोदी बने प्रधानमंत्री पद के लिए पहली पसंद

ओपिनियन पोल में सवाल पूछा गया था कि देश का प्रधानमंत्री किसे होना चाहिए? इस सवाल के जवाब में 54.05 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी को चुना

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 06, 2019 20:18 IST
PM Modi become first choice for Prime Minister in upcoming Loksabha Polls says India TV Poll- India TV Hindi
PM Modi become first choice for Prime Minister in upcoming Loksabha Polls says India TV CNX Opinion Poll

नई दिल्ली। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर जो हवाई हमले किए हैं, आगामी लोकसभा चुनावों में उसका फायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को होता दिख रहा है। India TV CNX के ओपिनियन पोल में प्रधानमंत्री मोदी अगले लोकसभा चुनावों के लिए भी प्रधानमंत्री पद के लिए पहली पसंद बने हैं।

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 27 सीटों पर किए गए India TV CNX के ओपिनियन पोल में कुल 5400 लोगों ने भाग लिया जिसमें 2933 पुरुष और 2477 महिलाएं शामिल हैं। यह सर्वे उत्तर प्रदेश के 540 पोलिंग स्टेशनों में किया गया। सर्वे 1-4 मार्च के दौरान किया गया है। सर्वे में कुल 11 सवाल पूछे गए हैं जो इस तरह से हैं।

ओपिनियन पोल में सवाल पूछा गया था कि देश का प्रधानमंत्री किसे होना चाहिए? इस सवाल के जवाब में 54.05 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी को चुना, 16.28 प्रतिशत ने प्रियंका गांधी, 15.71 प्रतिशत ने राहुल गांधी, 10 प्रतिशत ने मायावती और 3.96 प्रतिशत ने अन्य लोगों को चुना।

एक सवाल में पूछा गया कि अगर कल लोकसभा चुनाव हो जाते हैं तो आप किस पार्टी को वोट करेंगे? इस सवाल के जवाब में 40.95 प्रतिशत ने भारतीय जनता पार्टी, 17 प्रतिशत ने बहुजन समाज पार्टी, 18.03 प्रतिशत ने समाजवादी पार्टी, 11.37 प्रतिशत ने कांग्रेस, 1.09 प्रतिशत ने राष्ट्रीय लोकदल और 11.56 प्रतिशत ने अन्य पार्टियों को वोट देने की बात कही।

India TV CNX ओपिनियन पोल में आए वोट प्रतिशत को अगर सीटों में बदला जाए तो सर्वे के मुताबिक 80 में से 40 सीटें भाजपा के खाते में जा सकती हैं जबकि 16 सीटें बसपा, 18 सपा, 4 कांग्रेस और 1-1 सीट राष्ट्रीय लोक दल और अपना दल को मिल सकती है। इसे अगर गठबंधन के लिहाज से देखें तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 41, महागठबंधन को 35 और यूपीए के खाते में 4 सीटें जा सकती हैं।

एयर स्ट्राइक से पहले किए गए सर्वे में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 29 सीटें मिलने का अनुमान था जो अब एयर स्ट्राइक के बाद बढ़कर 41 हो गया है, वहीं महागठबंधन को एयर स्ट्राइक से पहले 49 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा था जो अब घटकर 35 रह गया है। हालांकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को भी एयर स्ट्राइक से 2 सीटों का फायदा हो सकता है, पहले यूपीए को 2 सीट का अनुमान था और अब यह बढ़कर 4 सीट हो गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement