Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. ममता के गढ़ में PM की हुंकार, कहा- ‘गालियों और धमकियों से नहीं डरेगा मोदी, 2019 में होगा ‘दीदी’ का पत्ता साफ’

ममता के गढ़ में PM की हुंकार, कहा- ‘गालियों और धमकियों से नहीं डरेगा मोदी, 2019 में होगा ‘दीदी’ का पत्ता साफ’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प. बंगाल के बसीरहाट और डायमंड हार्बर में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि टीएमसी के गुंडों ने हत्याएं की हैं और लोकतंत्र के लिए मृतकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 15, 2019 23:58 IST
Prime Minister Narendra Modi
Image Source : INDIA TV Prime Minister Narendra Modi

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प. बंगाल के बसीरहाट और डायमंड हार्बर में जनसभाओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने प. बंगाल में आज की अपनी पहली जनसभा को बसीरहाट में संबोधन करते हुए कहा कि ‘मैं भाजपा के और पश्चिम बंगाल के उन साथियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिनकी पिछले कुछ दिनों में टीएमसी के गुंडों ने हत्या की है। जो घायल हैं, उनके मैं जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। लोकतंत्र के लिए आपका ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।’

उन्होंने कहा कि ‘पश्चिम बंगाल में गणतंत्र को फिर से स्थापित करने के लिए आपका हौसला और इच्छशक्ति पूरा देश बड़े आदर के साथ देख रहा है।’ पीएम ने कहा कि ‘दीदी के गुंडे, गोलियां और बम लेकर विनाश करने पर उतर गए हैं, लेकिन लोकतंत्र के प्रति श्रद्धा को लेकर बंगाल के मेरे भाई-बहन डटकर खड़े हैं। आपका यही हौसला, आपका यही जोश ममता दीदी की इस अत्याचारी सत्ता को एक न एक दिन जड़ से उखाड़ देगा।’

पीएम मोदी ने कहा कि ‘दीदी, सत्ता तो सेवा का माध्यम होती हैं। आप सत्ता और जनता को अपना गुलाम समझने की भूल कर रही हो।’ पीएम ने कहा कि ‘दीदी, जनता को धोखा आप दो, चिटफंड के नाम पर गरीबों का पैसा आप लूटों, भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए धरने पर आप बैठों। और, जब पश्चिम बंगाल की जनता आपसे हिसाब मांगे तो आप गालियां देने पर उतर आई, हिंसा और आगजनी करने लगी।’

पीएम मोदी पूछा कि ‘क्या लगता है आपको कि आपकी गालियों और धमकियों से मोदी डर जायेगा?’ वहीं, इसके अलावा पीएम मोदी ने मंच से पूर्ण बहुमत का दावा ठोकते हुए कहा कि ‘दीदी आपकी बौखलाहट और बंगाल का जनसमर्थन देख कर मैं आपसे कह रहा हूं कि अब बंगाल हमे पूर्ण बहुमत से आगे 300 सीटें पार करवा कर रहेगा।’

पीएम मोदी ने कहा कि ‘बंगाल में भाजपा नेताओं को रैली नहीं करने दी जा रही। वोटरों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा। उम्मीदवारों पर हमले किए जा रहे हैं, यहां तक की नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रपौत्र को भी आपके गुंडों ने नहीं छोड़ा।’ उन्होंने कहा कि ‘ममता दीदी अपनी ही परछाई से डर रही हैं। 2019 में उनका पत्ता साफ होने जा रहा है।’

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ‘सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अपने ही सपूतों पर सवाल उठाने वाली दीदी को सबक सिखाना जरूरी है। देश के हितों के खिलाफ जाकर पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाने वाली दीदी को सबक सिखाना जरूरी है।’ उन्होंने कहा कि ‘ममता दीदी मत भूलिए कि ये 21वीं सदी का भारत है अगर पश्चिम बंगाल की जनता आपको सातवें आसमान पर बिठा सकती है। तो यही जनता आपको वापस जमीन पर भी गिरा सकती है।’

इसके अलावा पीएम मोदी ने प. बंगाल में आज की अपनी दूसरी जनसभा को डायमंड हार्बर में संबोधित किया। पीएम ने यहां कहा कि 'कल कोलकाता की तस्वीरें पूरे देश ने देखी हैं। दीदी के प्रशासन और गुंडातंत्र ने भाजपा के रोड शो को प्रभावित करने की पूरी कोशिश की, लेकिन कोलकाता के लोगों ने उनकी सारी कोशिशें नाकाम कर दीं। इसके लिए मैं कोलकाता के सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करता हूं।'

पीएम मोदी ने कहा कि 'पूरे देश ने देखा है कि टीएमसी ने किस तरह गणतंत्र को गुंडातंत्र बनाकर रखा है। यहां पर भारतीय जनता पार्टी को अपनी बात रखने से रोका जा रहा है। उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने से, अपनी बात जनता के सामने रखने से रोका जा रहा है। दीदी का ये गुंडातंत्र अब नहीं चलेगा।' उन्होंने कहा कि 'अगर कोई युवा मजाक भी करता है, राजनीतिक व्यंग भी करता है तो उसको जेल में ठूंस दिया जाता है। यहां की ब्यूरोक्रेसी यहां की पुलिस पर कितना प्रेशर है इसका उदाहारण यहां पर एक आईपीएस की खुदकुशी है।'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि 'वो व्यक्ति जिसने पूरा जीवन पश्चिम बंगाल के सामान्य मानवी के जीवन की सुरक्षा में लगा दिया, उसको आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया गया। जहां पुलिस प्रशासन ही इतने खौफ में जी रहा है, ऐसे दिनों की कल्पना तो गुरुदेव ने नहीं की थी।' पीएम बोले कि 'जिस राज्य में एक आईपीएस अधिकारी को ही न्याय नहीं मिलेगा, वहां सामान्य मानवी कितने डर में जी रहा होगा, ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है।'

पीएम ने तंज कसते हुए कहा कि 'ये दीदी की दरियादिली है, मेहरबानी है कि डर और भय से पूरी तरह लोग मुक्त हैं, लेकिन कौन? घुसपैठिए। डर और भय से पूरी तरह मुक्त हैं कौन? गो-तस्कर, मानव तस्कर, बेटियों के तस्कर।' उन्होंने कहा कि 'दीदी के टोलाबाज़ और दीदी का सिंडिकेट, गरीबों को लूटने वाले चिटफंड वाले नेता, कोयला माफिया और रेत माफिया डर और भय से पूरी तरह मुक्त हैं। यहां टीचर्स और गवर्नमेंट इंप्लॉयीज़ को सैलरी और इंक्रीमेंट भले ही ना मिले, लेकिन TMC के भाड़े के गुंडों को समय पर पेमेंट मिलती है। गरीब के राशन पर, गरीब के मकान पर, मनरेगा की मजदूरी तक पर टोलाबाजी होती है।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'जो स्वार्थ और लूट-खसोट को ही भारत की राजनीति का चरित्र मान बैठे हैं उन्हीं को भाजपा और मोदी से परेशानी हो रही है। जो भ्रष्ट हैं उनको मोदी से कष्ट है। ये वो लोग हैं जिनको आज वंदे मातरम् से तकलीफ है। ये वो लोग हैं जिनको सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से समस्या होती है।' उन्होंने कहा कि 'दीदी ये बदला लेने का नहीं, ये तो बंगाल में बदलाव का दौर है। ये तुम्हारे बदले के इरादे तो धरे के धरे रह जाएंगे और बदलाव आगे बढ़ जाएगा और यकीन मानिये इस बार दीदी के भतीजे का डिब्बा यहां गोल है।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement