नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रियंका गांधी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुर्योधन कहे जानेपर पलटवार करते हुए पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर में आयोजित एक जनसभा में कहा कि देश की जनता 23 मई को तय कर देगी कि दुर्योधन कौन है और अर्जुन कौन। अमित शाह ने कहा, 'अभी-अभी प्रियंका गांधी ने मोदी जी को दुर्योधन कहा, प्रियंका जी देश की जनता 23 मई को तय कर देगी कि दुर्योधन कौन है और अर्जुन कौन।'
अमित शाह अपने भाषण में ममता बनर्जी पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल में ममता दीदी ने लोकतंत्र का गला घोंटकर रख दिया है। पंचायत चुनाव में भाजपा के 60 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी। बंगाल की जनता को वोट नहीं देने दिया। लोकसभा के चुनाव में वो भी जनता को वोट नहीं देने देती है।'
अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस के नेता मोदी जी को अपशब्द कहते हैं, गाली देते हैं। पुराने प्रधानमंत्री का अपमान होता है तो कांग्रेसी बिलखने लगते हैं। अभी के प्रधानमंत्री का अपमान होता है तो आप कुछ नहीं कहते हो।'
अमित शाह ने कहा, 'राहुल बाबा कह रहे हैं कि उनके पिता जी का अपमान किया गया। सच्चाई याद दिलाना अपमान है क्या? राहुल गांधी देश की जनता को बताएं कि क्या उनके पिता जी के समय बोफोर्स घोटाला नहीं हुआ था क्या? भोपाल गैस काण्ड नहीं हुआ था क्या? शान्ति सेना का ब्लंडर हुआ था या नहीं? कश्मीरी पंडितों का नरसंहार हुआ था या नहीं?'