नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बिहार के घटक दलों यानि भाजपा, जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी के बीच सीटों के बटवारे के बाद लोक जनशक्ति पार्टी ने अपने हिस्से की 6 सीटों में से 5 सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर, हाजीपुर, जमुई, वैशाली और नवादा के लिए प्रत्याशी तय कर लिए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान, हाजीपुर से पशुपति कुमार पारस, जमुई से चिराग पासवान, वैशाली से लोजपा विधायक दिनेश सिंह की पत्नी वीणा सिंह और नवादा से लोजपा नेता सूरजभान की पत्नी वीणा देवी को टिकट दिया गया है। छठी सीट खगड़िया को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है और पार्टी ने वहां के लिए उम्मीदवार की घोषणा अभी नहीं की है।
बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए NDA के घटक दलों के बीच जो बंटवारा हुआ है उसके तहत भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा।