Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. SP और BSP के इकट्ठा होने से BJP को कितना चैलेंज? 2014 में तो दोनो पर भारी पड़ी थी भाजपा

SP और BSP के इकट्ठा होने से BJP को कितना चैलेंज? 2014 में तो दोनो पर भारी पड़ी थी भाजपा

2014 में BSP और SP ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था, लेकिन दोनो पार्टियों के वोटों को अगर मिलाकर देख लिया जाए तो भी वे भारतीय जनता पार्टी को पड़े वोटों से कम ही हैं

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: January 11, 2019 13:40 IST
Party wise vote share in Uttar Pradesh during 2014 loksabha Elections- India TV Hindi
Party wise vote share in Uttar Pradesh during 2014 loksabha Elections

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराने के लिए उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (BSP) और समाजवादी पार्टी (SP) ने गठबंधन का फैसला किया है और शनिवार को दोनो दल सीटों के बटवारे की घोषणा कर देंगे। लेकिन क्या दोनो दल मिलकर भी राज्य में भारतीय जनता पार्टी को हरा पाएंगे।

इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने 2014 में हुए लोकसभा चुनावों के वोटों का हिसाब लगाया, इंडिया टीवी को जो आंकड़े मिले वे काफी चौंकाने वाले हैं। 2014 में BSP और SP ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था, लेकिन उत्तर प्रदेश में दोनो पार्टियों के वोटों को अगर मिलाकर देख लिया जाए तो भी वे भारतीय जनता पार्टी को पड़े वोटों से कम ही हैं।

2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में कुल 13,88,10,557 मतदाता थे जिनमें से 57.99 प्रतिशत यानि 8,05,00,789 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। इनमें से भारतीय जनता पार्टी को 42.63 प्रतिशत यानि 3,43,18,854 वोट मिले थे जबकि BSP को 1,59,14,194 और  और SP को 1,79,88,967 वोट मिले थे। यानि BSP और SP को वोटों को मिला लिया जाए तो 3,39,03,161 वोट बनते हैं जो भाजपा को मिले वोटों से 415693 कम है।

Party wise vote share in Uttar Pradesh during 2014 loksabha Elections

Image Source : INDIA TV
Party wise vote share in Uttar Pradesh during 2014 loksabha Elections

यानि 2014 के चुनावों में भाजपा को 42.63 प्रतिशत मिले थे, BSP और SP के वोटों को मिला लिया जाए तो वे कुल मतदान का 42.11 प्रतिशत बैठता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस बार SP और BSP का गठबंधन इस बार भाजपा को कड़ी टक्कर दे सकता है लेकिन चुनावों में सीटें कितनी निकाल पाएगा इसपर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा 42.63 वोट लेकर उत्तर प्रदेश में 71 सीटें जीतने में कामयाब हो गई थी जबकि बसपा 19.77 प्रतिशत वोट लेकर एक भी सीट नहीं जीत पायी थी। समाजवादी पार्टी भी 22.35 प्रतिशत वोट लेकर सिर्फ 5 सीटें जीत सकी थी।

2014 में SP और BSP से बेहतर तो गैर मान्यता प्राप्त पार्टियां थीं जो 29,44,443 वोट लेकर भी राज्य में 2 सीटें जीतने में कामयाब हो गई थीं।

ऐसे में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल की भूमिका भी देखने लायक होगी, 2014 के चुनावों में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में 7.53 यानि 60,61,267 वोट प्राप्त किए थे जबकि राष्ट्रीय लोक दल को 0.86 प्रतिशत यानि 6,89,409 वोट मिले थे। इतना ही नहीं, राज्य में निर्दलीय उम्मीदवारों की भूमिका को भी नहीं नकारा जा सकता, 2014 के चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार 1.76 प्रतिशत यानि 14,14,869 वोट लेने में कामयाब हो गए थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement