Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. विपक्षी दलों ने EVM पर उठाए सवाल, 50% EVM को वेरीफाई कराने की मांग

विपक्षी दलों ने EVM पर उठाए सवाल, 50% EVM को वेरीफाई कराने की मांग

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के मद्देनजर एक बार फिर से विपक्षी दलों ने EVM में गड़बड़ी का मामला उठाया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 14, 2019 14:34 IST
Opposition leaders after meeting in New Delhi
Image Source : PTI Opposition leaders after meeting in New Delhi

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के मद्देनजर एक बार फिर से विपक्षी दलों ने EVM में गड़बड़ी का मामला उठाया है। दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें सभी नेताओं ने एक स्वर में EVM पर सवाल खड़े किए। बैठक में कांग्रेस, टीएमसी, TDP और AAP समेत कई राजनीतिक पार्टियों के नेता मौजूद थे।

बैठक के बाद कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ‘जिस पार्टी का बटन दबाया जा रहा है, उसमें वोट न जाते हुए किसी और पार्टी में जा रहा है। हमें नहीं लगता कि चुनाव आयोग इस ओर ध्यान दे रहा है। VVPAT में 7 सेकेंड के बजाए 3 सेकेंड तक ही डिस्प्ले हो रहा है।’ 

उन्होंने कहा कि ‘बगैर फिजिकल वेरिफिकेशन के लाखों मतदाताओं के नाम ऑनलाइन डिलीट कर दिए गए। इस बारे में कई पार्टियां लंबी लिस्ट चुनाव आयोग को दे चुकी हैं। सिंघवी ने कहा कि ‘ये बहुत जरूर हो गया है कि 50 फीसदी ईवीएम को वेरीफाई कराया जाए। इसके लिए हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।’

वहीं, आंद्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और TDP अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि ‘21 राजनीतिक दलों की मांग है कि 50 फीसदी ईवीएम को वेरीफाई कराया जाए।’ इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'EVM खराब हो नहीं रही हैं, उन्हें खराब किया जा रहा है।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement