लखनऊ: मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे ऐसी स्थिति पैदा करें जिससे केंद्र में कोई भी सरकार बगैर उनके समर्थन के नहीं बन पाए। वे अपने 79 वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव अक्सर बेटे अखिलेश यादव जो कि समाजवादी पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष हैं और भाई शिवपाल यादव के बीच संतुलन साधने की कोशिश करते हैं। शिवपाल यादव ने अपनी एक नई पार्टी गठन कर ली है। दोनों दलों ने मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया और इसके लिए अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया।
पार्टी के लिए चुनाव प्रचार का संकेत देते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों से कहा, 'मैं आपसे कहता हूं कि आप मेरा कार्यक्रम कमिश्नरी के स्तर पर तय करो, मैं वहां रहूंगा।'
समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में मुलायम सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में केक काटा गया। मुलायम सिंह ने कहा- मेरा आपलोगों से आग्रह है कि आनेवाले दिनों यूपी में सरकार बनाने के अलावा हमें दिल्ली में ऐसी स्थिति पैदा करनी है कि कोई भी सरकार बगैर समाजवादी पार्टी के नहीं बन सके।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लिखने-पढ़ने की आदत डालने के सवाल पर उन्होंने कहा, लोकसभा, राज्यसभा में और रक्षा मंत्री के तौर पर दिए गए उनके भाषणों का तीन संकलन है और कार्यकर्ताओं को उन्हें पढ़ना चाहिए। मुलायम ने कहा कि जब वे रक्षा मंत्री थे तो चीन और पाकिस्तान को खदेड़ दिए थे। उन्होंने कहा-इसके लिए साहस की जरूरत होती है।