Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. BSP सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बनाया पार्टी का स्टार प्रचारक

BSP सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बनाया पार्टी का स्टार प्रचारक

बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 22, 2019 13:53 IST
Akash Anand, Mayawati and Akhilesh Yadav | PTI File
Akash Anand, Mayawati and Akhilesh Yadav | PTI File

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। पार्टी सुप्रीमो मायावती ने इन लोकसभा चुनावों के लिए अपने भतीजे आकाश आनंद को भी स्टार प्रचारक बनाया है। 20 लोगों की इस लिस्ट में पहले नंबर पर मायावती, दूसरे नंबर पर सतीशचंद्र मिश्र और तीसने नंबर पर आकाश आनंद का नाम है। आपको बता दें कि आकाश बीते दिनों मायावती के साथ कुछ कार्यक्रमों में नजर आए थे।

आकाश मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं और इन दिनों अपनी बुआ मायावती से राजनीति के गुर सीख रहे हैं। लंदन से एमबीए करने वाले आकाश को मायावती ने 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हारने के बाद सहारनपुर की रैली में सुनियोजित तरीके से लॉन्च किया था। आकाश मायावती के साथ पार्टी की बैठकों भी नजर आते हैं। बताया जा रहा है कि मायावती का सोशल मीडिया अकाउंट इन्हीं की देख-रेख चलाया जा रहा है।

पहले चरण के लिए बनाए गए स्टार प्रचारकों में मायावती, सतीश चंद्र मिश्रा, आकाश आनंद, आर.एस कुशवाहा, समसुद्दीन राईन, राजकुमार गौतम, नरेश गौतम, सुरेश कश्यप, महिपाल सिंह माजरा, जनेश्वर प्रसाद, राजकुमार, प्रेमचंद्र गौतम, सतपाल पीपला, कमल सिंह राज, मुरारी लाल केन, दिनेश काजीपुर, रवि जाटव, रणविजय सिंह और पूजन प्रसाद शामिल हैं। खास बात यह है कि आकाश इस लिस्ट में सबसे युवा चेहरा हैं। पार्टी की कोशिश आकाश के जरिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अपने साथ जोड़ने की होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement