![NDA winning all 40 Lok Sabha seats in Bihar 'wishful thinking', says Shatrughan Sinha | PTI File](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
पटना: भारतीय जनता पार्टी से असंतुष्ट चल रहे लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ही दल के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के दावों पर असहमति जाहिर की है। सिन्हा ने सोमवार को कहा है कि बिहार में 40 सीटें जीतने का NDA नेताओं का दावा और कुछ नहीं बल्कि ‘ख्याली पुलाव’ है। सिन्हा ने कहा कि NDA के नेताओं को अपनी गिनती में से कम से कम उनकी सीट तो छोड़ ही देनी चाहिए थी। आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सिन्हा पिछले काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे हैं और कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की खुलकर आलोचना कर चुके हैं।
मोदी की रविवार को पटना में हुई रैली से नदारद रहने के संबंध में उन्होंने कहा, ‘ना तो मुझे बुलाया गया और ना ही मेरी इसमें शामिल होने में कोई रुचि थी।’ आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की यह रैली पटना के गांधी मैदान में हुई थी जो सिन्हा के संसदीय क्षेत्र पटना साहिब में पड़ता है। स्थानीय बीजेपी सांसद होने के नाते उनकी गैरमौजूदगी पर लोगों की नजरें रहीं। जब सिन्हा से पूछा गया कि क्या बीजेपी में उनके लिए सबकुछ समाप्त हो गया है, तो उन्होंने कहा, ‘यह तो समय बताएगा कि बीजेपी के साथ मेरा समय समाप्त हो गया है या मेरे साथ पार्टी का समय समाप्त हो गया है।’
अभिनेता-नेता सिन्हा ने राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटें राजग द्वारा जीतने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व अन्य नेताओं के दावे को ‘ख्याली पुलाव’ करार दिया और कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा रखने के लिए ऐसा बोला जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘उन्हें कम से कम मेरी पटना साहिब सीट को तो अपने दावे से छोड़ देना चाहिए था।’ गौरतलब है कि सिन्हा ने हाल ही में अपना दावा दोहराया था कि वह पटना साहिब लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा था, ‘भले ही हालात बदल जाएं, स्थान यही रहेगा।’