Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. सिद्धू ने कहा, "मोदी जी उस दुल्‍हन की तरह हैं जो रोटी कम बेलती है और चूडि़यां ज्‍यादा खनकाती है"

सिद्धू ने कहा, "मोदी जी उस दुल्‍हन की तरह हैं जो रोटी कम बेलती है और चूडि़यां ज्‍यादा खनकाती है"

लोकसभा चुनावों का अंतिम चरण आते-आते पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बोल फिर लड़खड़ा गए हैं। आज सिद्ध ने पीएम नरेंद्र मोदी को नई दुल्हन जैसा कह डाला।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 11, 2019 14:58 IST
Navjot Sidhu- India TV Hindi
Navjot Sidhu

लोकसभा चुनावों का अंतिम चरण आते-आते पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बोल फिर लड़खड़ा गए हैं। आज सिद्ध ने पीएम नरेंद्र मोदी को नई दुल्‍हन जैसा कह डाला। इंदौर में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान सिद्धू ने कहा, "मोदी जी उस दुल्‍हन की तरह हैं जो रोटी कम बेलती है और चूडि़यां ज्‍यादा खनकाती है। ताकि मोहल्‍ले वालों को ये पता चले कि वो काम कर रही है। बस यही मोदी सरकार में हो रहा है।"

सिद्धू ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा, 'मोदी केवल झूठ बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री और उनका पूरा कुनबा झूठा है।' प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बोलते हुए सिद्धू ने कहा कि मैंने मोदी को लायर-इन-चीफ, डिवाइडर-इन-चीफ और अंबानी-अदानी का बिजनेस मैनेजर कहा है। सिद्धू ने आगे कहा कि  'मैंने हीरो नम्बर वन, कुली नम्बर वन और बीवी नम्बर वन जैसी फिल्में देखी थीं। लेकिन इन दिनों मोदी की नई फिल्म आ रही है- फेंकू नम्बर वन।'

मोदी सरकार पर हमला करते हुए सिद्धू ने कहा, 'ना राम मिला, ना रोजगार मिला, हर गली में मोबाइल चलाता हुआ एक बेरोजगार मिला।' राफेल विमान सौदे पर प्रधानमंत्री को घेरते हुए पंजाब की कांग्रेस सरकार के मंत्री ने कहा, 'मोदी देश के लोगों से कहते थे कि उन्हें 10 रुपये का पेन तक खरीदने पर दुकानदार से पक्का बिल लेना चाहिए। लेकिन जब राफेल विमानों की खरीदी के बिल की बात होती है, तो वह बिलबिलाते क्यों हैं?' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement