Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. नवजोत सिंह सिद्धू का प्रधानमंत्री को लेकर फिर विवादित बयान, कहा-डंके की चोट पर बोलता हूं चोर हो तुम

नवजोत सिंह सिद्धू का प्रधानमंत्री को लेकर फिर विवादित बयान, कहा-डंके की चोट पर बोलता हूं चोर हो तुम

सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि वे फकीर हैं, स्वयंसेवक हैं, कार्यकर्ता हैं, लेकिन ये तो बताएं की प्रधानमंत्री हैं या नहीं, इसके बाद सिद्धू ने कहा कि मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि तुम (प्रधानमंत्री मोदी) चोर हो

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 17, 2019 13:51 IST
Navjot Singh Sidhu again said derogatory remark on PM Modi
Navjot Singh Sidhu again said derogatory remark on PM Modi

अहमदाबाद। कांग्रेस के नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। गुजरात के अहमदाबाद में एक चुनावी सभा के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वे डंके की चोट पर कहते हैं कि तुम (प्रधानमंत्री मोदी) चौकिदार हो। सिद्धू ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया। 

सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि वे फकीर हैं, स्वयंसेवक हैं, कार्यकर्ता हैं, लेकिन ये तो बताएं की प्रधानमंत्री हैं या नहीं, इसके बाद सिद्धू ने कहा कि मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि तुम (प्रधानमंत्री मोदी) चोर हो। 

नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को भी बिहार में एक चुनावी सभा के दौरान विवादित बयान दिया था। सिद्धू ने कहा था ‘’यहां जातपात मे बांटने की राजनीति हो रही है, मैं अपने मुस्लिम भाइयों से एक बात कहने आया हूं, आपका लोकसभा क्षेत्र ऐसा क्षेत्र है जहां आप अल्पसंख्यक नहीं बल्कि बहुसंख्यक हो, इस क्षेत्र में आपका वर्चस्व 62 प्रतिशत है और भाजपा वाले षडयंत्रकारी लोग आपको बांटने का प्रयास करेंगे, आप इकट्ठे रहें तो कांग्रेस को दुनिया की कोई ताकत नहीं हरा सकती।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail