Nagaur Lok Sabha Chunav Results 2019: राजस्थान की जाट बहुल नागौर लोकसभा सीट आजादी के बाद से ही कांग्रेस का गढ़ रही है। इस सीट पर मिर्धा परिवार का वर्चस्व रहा है। लेकिन, 2014 में BJP ने राजस्थान की सभी 25 सीटें जीतकर मिर्धा परिवार के वर्चस्व को चोट पहुंचाई थी। हालांकि, इस बार यहां से BJP का उम्मीदवार नहीं बल्कि गठबंधन की तहत NDA के उम्मीदवार के तौर पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल मैदान में हैं। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के ज्योति मिर्धा चुनाव लड़ रहे हैं।
नागौर लोकसभा सीट पर हनुमान बेनीवाल ने 181260 वोटों से ज्योति मिर्धा को हराया।
राजस्थान में मारवाड़ की राजनिति में मिर्धा परिवार का आजादी के पहले से ही वर्चस्व रहा है। सबसे पहले बलदेवराम मिर्धा ने किसानों के साथ खड़ा होने के लिए मारवाड़ किसान सभा की स्थापना की थी। लेकिन, बाद में तत्तकालीन प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू से मध्यस्तता के बाद उन्होंने कांग्रेस में विलय कर लिया था।