Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. बिहार के वैशाली में मतदान करने के लिए ‘‘शिक्षा एक्सप्रेस’’ में सवार हुए मतदाता

बिहार के वैशाली में मतदान करने के लिए ‘‘शिक्षा एक्सप्रेस’’ में सवार हुए मतदाता

बिहार के वैशाली लोकसभा क्षेत्र में ‘‘शिक्षा एक्सप्रेस’’ नाम से एक मतदान केंद्र बनाया गया है जहां रविवार को छठे चरण के तहत मतदान हो रहा है। जिस स्कूल में ये मतदान केंद्र बनाया गया है, उसका रंग-रोगन इस तरह किया गया है कि यह रेलवे स्टेशन की तरह लगता है जहां परिसर में एक ट्रेन की बोगी खड़ी है।

Reported by: PTI
Updated : May 12, 2019 15:44 IST
POOLING
Image Source : PTI प्रतिकात्मक तस्वीर

मुजफ्फरपुर। बिहार के वैशाली लोकसभा क्षेत्र में ‘‘शिक्षा एक्सप्रेस’’ नाम से एक मतदान केंद्र बनाया गया है जहां रविवार को छठे चरण के तहत मतदान हो रहा है। मुजफ्फरपुर जिले के कांटी प्रखंड में एक सरकारी स्कूल के भवन का इस तरह से रंग-रोगन किया गया है कि यह रेलवे स्टेशन की तरह लगता है जहां परिसर में एक ट्रेन की बोगी खड़ी है। 

प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) उमा भारती ने बताया, ‘‘स्कूल को इस तरह से पेंट किया गया है और इसका नाम शिक्षा एक्सप्रेस रखा गया है ताकि यह छात्रों को सीखने का रोमांचक अनुभव प्रदान करे। हम खुश हैं कि इससे वयस्क भी आकर्षित होकर लोकतंत्र के उत्सव में हिस्सेदारी कर रहे हैं।’’ 

उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र को पिंक बूथ घोषित किया गया है जिसका मतलब है कि सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर बाकी कर्मी महिलाएं होंगी।  बीडीओ ने कहा, ‘‘वैशाली क्षेत्र में दो मतदान केंद्र -- मतदान केंद्र संख्या 38 और 39 को स्कूल भवन में बनाया गया है। दोनों को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है जहां पेयजल, धूप से बचने के लिए छांव और अपनी मां के साथ आने वाले बच्चों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था की गई है।’’ 

आपको बता दें कि वैशाली लोकसभा क्षेत्र में 1803 मतदान केंद्र हैं जिनमें से 302 कांटी विधानसभा क्षेत्र में पड़ते हैं। यहां महागठबंधन के रघुवंश बाबू और एनडीए की वीना देवी के बीच मुकबला ।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail