नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने बांग्लादेश नागरिक फिरदौस अहमद (TMC के लिए अभियान चलाने वाले अभिनेता) द्वारा किए गए वीज़ा उल्लंघनों के बारे में ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन से रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद फिरदौस अहमद का व्यावसायिक वीजा रद्द कर दिया है और उसे भारत छोड़ने का नोटिस दिया है। इसके अवाला उन्हें ब्लैकलिस्ट भी किया गया है।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस अहमद द्वारा तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में प्रचार का मामला चुनाव आयोग पहुंच गया था। भारतीय जनता पार्टी ने इसे नियमों का उलंघन बताया है और चुनाव आयोग से शिकायत की थी। मंगलवार को भाजपा नेता जेपी मजूमदार ने कोलकाता में चुनाव आयोग से इसके बारे में शिकायत की।
भाजपा नेता ने कहा ‘’नियमों के मुताबिक देश की चुनाव प्रक्रिया में कोई विदेशी नागरिक हिस्सा नहीं ले सकता, जब तृणमूल कांग्रेस अपने प्रचार के लिए बांग्लादेशी नागरिक का इस्तेमाल कर रही है तो वह इस नियम को तोड़ रही है, उस विदेशी नागरिक को वीजा नियमों के उलंघन के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए।‘’