Medinipur Lok Sabha Chunav Results 2019 Live News Updates: मेदिनीपुर लोकसभा सीट पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से एक सीट है और इसका 34वां स्थान है। इस सीट पर बीजेपी के दिलीप घोष, सीपीआई (एम) से बिप्लब भट्ट, तृणमूल कांग्रेस से डॉ. मानस भूईयां और कांग्रेस से शम्भूनाथ चटर्जी चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहा हैं।
मेदिनीपुर लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है और तृणमूल कांग्रेस से डॉ. मानस भूईयां से भाजपा के दिलीप घोष 45 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
मेदिनीपुर लोकसभा सीट के तहत पश्चिम बंगाल की 7 विधानसभा सीटें आती हैं जिनके नाम इस तरह से हैं, एगरा, दंतन, केशियारी, खड़गपुर सदर, नारायणगढ़, खड़गपुर, मेदिनीपुर।
2014 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की मेदिनीपुर लोकसभा सीट पर आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार संध्या रॉय की जीत हुई थी, संध्या रॉय को कुल 5,79,860 वोट मिले थे, दूसरे नंबर पर 3,95,194 वोटों के साथ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रबोध पांडा और तीसरे पर 1,80,112 वोटों के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रभाकर तिवारी थे। 2014 में कुल 10 उम्मीदवारों ने मेदिनीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था।
लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़े ताजा नतीजे जानने के लिए यहां क्लिक करें।