Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. मायावती का दक्षिण पर फोकस, आंध्रा व तेलंगाना में करेंगी जनसभाएं

मायावती का दक्षिण पर फोकस, आंध्रा व तेलंगाना में करेंगी जनसभाएं

मायावती ने कल आंध्र प्रदेश के ही विजयवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित किया था। वहां से उन्होंने प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के संकेत भी दिये थे।

Reported by: IANS
Published : April 04, 2019 12:26 IST
मायावती का दक्षिण पर फोकस, आंध्रा व तेलंगाना में करेंगी जनसभाएं
मायावती का दक्षिण पर फोकस, आंध्रा व तेलंगाना में करेंगी जनसभाएं

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भले ही समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया हो, लेकिन उनका फोकस दक्षिण के राज्यों पर भी है। इसी कारण वहां का दौरा कर वह जनसभाएं कर रही हैं।

Related Stories

आज इसी क्रम में वह आंध्र प्रदेश के तिरुपति में एसवीयू स्टेडियम में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगी। वहीं, उनकी दूसरी जनसभा हैदराबाद के तेलंगाना में एलवी स्टेडियम में होगी। आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ ही विधान सभा चुनाव भी हो रहे रहे हैं। बसपा वहां पर अभिनेता पवन कल्याण की जन सेवा पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है।

गौरतलब है कि मायावती ने कल आंध्र प्रदेश के ही विजयवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित किया था। वहां से उन्होंने प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के संकेत भी दिये थे।

बसपा मुखिया लोकसभा चुनाव को लेकर बेहद गंभीर हैं। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी के साथ तथा हरियाणा, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में भी अपने प्रत्याशी उतारने वाली बसपा दक्षिण भारत में अपना प्रसार कर रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement