Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. ‘चुनाव आयोग की बंगाल की तरह वाराणसी पर नजर क्यों नहीं है’

‘चुनाव आयोग की बंगाल की तरह वाराणसी पर नजर क्यों नहीं है’

रविवार को जिन सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें कोलकाता उत्तर एवं कोलकाता दक्षिण, दम दम, बारासात, बशीरहाट, जादवपुर, डायमंड हार्बर, जयनगर (आरक्षित) और मथुरापुर (आरक्षित) सीट शामिल हैं। वाराणसी में भी 19 मई को मतदान होना है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 17, 2019 11:49 IST
‘चुनाव आयोग की बंगाल की तरह वाराणसी पर नजर क्यों नहीं है’- India TV Hindi
‘चुनाव आयोग की बंगाल की तरह वाराणसी पर नजर क्यों नहीं है’

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से सवाल किये। मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘पीएम श्री नरेन्द्र मोदी को वाराणसी में हर हाल में जितवाने की कोशिश में वहाँ की हर गली-कूचे व घर-घर में जो बाहरी लोगों के माध्यम से पहले लालच और फिर धमकी आदि दी जा रही है, उससे वहाँ मतदान स्वतंत्र व निष्पक्ष कैसे हो पाएगा? चुनाव आयोग की बंगाल की तरह वाराणसी पर नजर क्यों नहीं है?’’

Related Stories

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा की उन नौ सीटों के लिए एक दिन पहले बृहस्पतिवार को रात 10 बजे प्रचार समाप्त हो गया जहां अंतिम चरण में चुनाव होने हैं। देश में यह पहली बार हुआ है जब तय समय से 20 घंटे पहले चुनाव प्रचार खत्म कर दिया गया और ऐसा चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक हुआ। 

रविवार को जिन सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें कोलकाता उत्तर एवं कोलकाता दक्षिण, दम दम, बारासात, बशीरहाट, जादवपुर, डायमंड हार्बर, जयनगर (आरक्षित) और मथुरापुर (आरक्षित) सीट शामिल हैं। वाराणसी में भी 19 मई को मतदान होना है।

भारतीय चुनाव के इतिहास में इस तरह की पहली कार्रवाई में चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की नौ सीट पर प्रचार को शुक्रवार शाम छह बजे समाप्त करने की बजाए बृहस्पतिवार को रात 10 बजे खत्म करने का बुधवार को आदेश दिया। अमित शाह के रोडशो के दौरान शहर में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसा के मद्देनजर यह आदेश दिया गया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement