नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले झटका लग सकता है, उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के बिहार में 2 विधायक हैं और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनो विधायक नीतीश कुमार के पाले में जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक ललन पासवान और सुधांशू शेखर जल्द ही जनता दल यूनाइटेड (JDU) में शामिल हो सकते हैं और इसके लिए सुधांशू शेखर की JDU के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत किशोर के साथ बातचीत भी चल रही है।
गौरतलब है कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी और नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड के बीच लोकसभा चुनाव में सीटों के बटवारे को लेकर बातचीत हुई है। पिछले महीने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच बातचीत के बाद दोनो दलों ने राज्य में बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया और अपने सहयोगी दलों को भी सम्मानजनक सीटें देने की बात कही। हालांकि कौन सा दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा इसको लेकर घोषणा नहीं हुई है।
बाहिर में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं, पिछले लोकसभा चुनावों में भाजपा और JDU के बीच गठबंधन नहीं हुआ था जिस वजह से भाजपा को केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLSP के साथ सीटों के बटवारे को लेकर ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ी थी। लेकिन इस बार JDU भी भाजपा के साथ है, ऐसे में RLSP और RLD अपने लिए अच्छी सीटों की मांग कर सकते हैं।