पटना: बिहार की मधेपुरा लोकसभा सीट देश की सबसे चर्चित सीटों में से एक है। यहां से जन अधिकार पार्टी के नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ताल ठोक रहे हैं। पप्पू यादव का मुकाबला करने के लिए महागठबंधन ने कद्दावर नेता शरद यादव को मैदान में उतारा है जबकि जनता दल युनाइटेड की तरफ से दिनेश चंद्र यादव दम दिखा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बार मधेपुरा लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।
मधेपुरा लोकसभा सीट से जदयू के दिनेश चंद्र यादव ने 301527 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर ली है।
2014 के लोकसभा चुनावों में पप्पू ने शरद को लगभग 56 हजार वोटों के अंतर से मात दी थी। उन चुनावों में पप्पू को 3,68,937 वोट मिले थे जबकि शरद पर 3,12,728 लोगों ने भरोसा जताया था। 2,52,534 वोट लाकर भारतीय जनता पार्टी के विजय कुमार सिंह तीसरे नंबर पर रहे थे। वहीं, 2009 में इस सीट पर शरद यादव का कब्जा था जबकि 2004 में मधेपुरा से लालू यादव ने जीत दर्ज की थी। लालू ने उन चुनावों में शरद यादव को मात दी थी।