Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. राहुल ने नौकरियां पैदा करने की योजना का खाका बनाया, बताया- सरकार बनने के बाद क्या करेंगे

राहुल ने नौकरियां पैदा करने की योजना का खाका बनाया, बताया- सरकार बनने के बाद क्या करेंगे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एंजेल टैक्स हटाने का वादा करके अपनी पार्टी की बड़ी योजना का संकेत दिया है, जिसके जरिए उन्होंने उद्यमिता और स्टार्टअप को बढ़ावा देकर नौकरियां पैदा करने का खाका बनाया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 29, 2019 23:23 IST
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एंजेल टैक्स हटाने का वादा करके अपनी पार्टी की बड़ी योजना का संकेत दिया है, जिसके जरिए उन्होंने उद्यमिता और स्टार्टअप को बढ़ावा देकर नौकरियां पैदा करने का खाका बनाया है। उन्होंने कहा कि किसी भी नए कारोबार के लिए पहले तीन साल तक अनुमति लेने की कोई जरूरत नहीं होगी।

गांधी ने गुरुवार को अपने चुनावी अभियान के दौरान ट्वीट के जरिए अपने वादे के बारे में बताया, जिसे भाजपा सरकार के स्टार्टअप इंडिया और स्टैंडअप इंडिया के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।

राहुल ने गुरुवार को ट्वीट में कहा, "युवा नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं? भारत के लिए नौकरियां पैदा करना चाहते हैं? आपके लिए हमारी यह योजना है: 1. किसी नए कारोबार के लिए पहले तीन साल तक कोई अनुमति लेने की जरूरत नहीं। 2. एंजेल टैक्स को गुडबाय 3. आप कितनी नौकरियां पैदा करते हैं उसके आधार पर ठोस प्रोत्साहन और टैक्स क्रेडिट। 4. आसान बैंक क्रेडिट।"

कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने बताया कि भाजपा सरकार अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के सुनहरे मौके से चूक गई है। उन्होंने कहा, "उन्होंने नोटबंदी की और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का कार्यान्वयन त्रुटिपूर्ण रहा। अर्थशास्त्रियों ने सरकार के आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं। स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया का जमीनी स्तर पर कोई असर नहीं है। स्किल इंडिया सिर्फ नाम के लिए रह गया है।"

राहुल गांधी की घोषणा को लोकसभा चुनाव से पहले 'युवाओं के प्रति प्रीति' दिखाने के तौर पर देखा जा रहा है। राहुल भाजपा की अगुवाई वाली सरकार को हर साल दो लाख नौकरियां पैदा करने के वादे को पूरा करने में विफल बताकर सरकार पर लगातार हमले करते रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement