नई दिल्ली: 2019 में देश किसे प्रधानमंत्री की कुर्सी पर देखना चाहता है? कितने लोगों की पसंद हैं नरेंद्र मोदी और कितने लोग राहुल गांधी को वोट देंगे? आज इंडिया टीवी और सीएनएक्स के ओपिनियन पोल में आपको साफ साफ दिखाई दिया कि अगर आज चुनाव हुए, तो देश किसको पीएम चुनेगा और किन मुद्दों पर वोट पड़ेंगे और आखिर पीएम के लिए देश की पसंद क्या है।
पीएम मोदी बार-बार कहते रहे हैं और कह रहे हैं कि देश अब सिर्फ काम देख रहा है लेकिन कुछ लोग कह रहे थे कि 2019 का चुनाव हिंदू-मुसलमान के मुद्दे पर होगा, भ्रष्टाचार पर होगा लेकिन ओपिनियन पोल में जनता ने जो राय जाहिर की है, वो ये है कि जनता के लिए सबसे बड़ा मुद्दा विकास है। सरकार के वो काम हैं, जो मोदी सरकार ने जनता के लिए किए हैं।
India TV-CNX Opinion poll Highlights
- कैसा रहा सांसदों का काम? 2019 के चुनाव में वोट डालते वक्त जनता के जेहन में एक मुद्दा ये भी होगा कि आखिर उनके सांसदों ने उनके इलाके में कैसा काम किया है। सर्वे में सांसदों के काम को 36 फीसदी लोगों ने अच्छा बताया। 21% लोगों ने औसत, 28% लोगों ने खराब बताया वहीं, 15% लोगों ने कहा कि कह नही सकते।
- विधानसभा चुनाव BJP क्यों हारी? बेरोजगारी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की विधानसभा चुनावों में हुई हार की बड़ी वजह रही। ओपिनियन पोल में जनता ने राय जाहिर की है उसके अनुसार 31% लोगों ने बेरोजगारी को वजह माना है। वहीं, किसान- 22%, महंगाई- 15%, भ्रष्टाचार, अन्य 16%
- अच्छे दिन आ गए? इंडिया टीवी-सीएनक्स के ओपिनियन पोल के मुताबिक काफी लोग मानते हैं कि अच्छे दिन आ गए हैं मतलब वो सरकार के काम से खुश है। हां- 46%, नहीं- 34%, कह नहीं सकते- 20%
- राम मंदिर पर अध्यादेश आए? हां- 40%, नहीं- 36% और कह नहीं सकते- 24%
- 2019 में किस मुद्दे पर वोट? इंडिया टीवी और सीएनएक्स के ओपिनियन पोल के अनुसार मोदी के काम पर 30% लोगों ने सहमति जताई। वहीं, बेरोजगारी- 18%, अयोध्या- 15%, किसान- 15%, महंगाई- 10% और भ्रष्टाचार- 8%
- पीएम के लिए कौन पसंद? प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी को 41, राहुल गांधी 23, मायावती 7, नीतीश कुमार 5, ममता बनर्जी 3 और अखिलेश यादव को 3 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया- सर्वे
नरेंद्र मोदी- 41%, राहुल गांधी- 23%, मायावती- 7%, नीतीश कुमार- 5%, ममता बनर्जी- 3% और अखिलेश यादव- 3%