नई दिल्ली: 2019 के वोटयुद्ध का बिगुल बज गया है। आज चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है जिसके मुताबिक लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। 11 अप्रैल को पहले चरण, 18 अप्रैल को दूसरे, 23 अप्रैल को तीसरे चरण, 29 अप्रैल को चौथे, 6 मई को पांचवें, 12 मई को छठवें और 19 मई को सातवें यानी आखिर चरण का मतदान होगा और इसके बाद 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजों को ऐलान होगा मतलब ये कि आज से ठीक 74वें दिन ये पता लग जाएगा कि हिंदुस्तान की जनता ने किसे सरकार बनाने का मौका दिया है लेकिन उससे पहले देखिए सभी 543 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल जो इशारा करता है कि इस वक्त देश का मिजाज क्या है।
इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 40 सीटें मिल सकती हैं वहीं, बसपा को 16, सपा को 18, कांग्रेस को 4 और अन्य को सीटें मिल सकती हैं। गठबंधन के हिसाब से देखें तो एनडीए को 41, महागठबंधन को 35 और यूपीए को 4 सीटें मिल सकती है।
मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल- मध्य प्रदेश की 29 सीटों में बीजेपी को 23 और कांग्रेस को 6 सीटें मिल सकती है।
राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल- राजस्थान की 25 सीटों में बीजेपी को 20 और कांग्रेस को 05 सीटें मिल सकती है।
बिहार की 40 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल- बिहार की 40 सीटों में बीजेपी को 15, आरजेडी को 8, जेडीयू को 12, कांग्रेस को 2 और अन्य को 3 सीटें मिल सकती है।
झारखंड की 14 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल- झारखंड की 14 सीटों में बीजेपी को 8, जेएमएम को 3, कांग्रेस को 2 सीटें मिल सकती हैं वहीं, जेवीएम (पी) के खाते में 1 सीट जा सकती है।
उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल- उत्तराखंड की पांचों सीटें बीजेपी के खाते में जाती दिख रही हैं और यही परिस्थिति 2014 मे भी थी।
महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल- महाराष्ट्र की 48 सीटों में से बीजेपी को 22, कांग्रेस को 9, शिवसेना को 10 और एनसीपी को 7 सीटें मिल सकती हैं। गठबंधन के हिसा से देखें तो यहां एनडीए को 32 और यूपीए को 16 सीटें मिल सकती है।
गुजरात की 26 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल- गुजरात में कांगेस को एक भी सीट नहीं, सभी 26 सीटें बीजेपी के खाते में जा सकती है।
गोवा की 2 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल- गोवा में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं, दोनों सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं।
पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल- पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 12, टीएमसी को 30 सीटें मिल सकती हैं वहीं, लेफ्ट और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं।
ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल- ओडिशा में बीजेपी को 07, बीजेडी को 14 सीटें मिल सकती हैं वहीं, कांग्रेस को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही।
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल- छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 06 और कांग्रेस को 05 सीटें मिल सकती हैं।
दिल्ली की 07 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल- दिल्ली में बीजेपी को सातों सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को एक भी सीट नहीं।
पंजाब की 13 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल- पंजाब में बीजेपी को एक भी सीट नहीं। यहां कांग्रेस को 09 और शिरोमणि अकाली दल को 3 सीटें मिल सकती हैं वहीं, 01 सीट आम आदमी पार्टी के खाते में जा सकती है।
हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल- हरियाणा में बीजेपी को 09 सीटें मिल सकती हैं वहीं, एक सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है।
हिमाचल प्रदेश की 04 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल- हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 04 सीटें मिल सकती हैं, कांग्रेस को एक भी नहीं।
जम्मू-कश्मीर की 06 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल- जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को 2, कांग्रेस को 2, एनसीपी को 1 और पीडीपी को भी 1 सीट मिल सकती है।
तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल- तमिलनाडु में बीजेपी को 1, कांग्रेस को 5, अन्नाद्रमुक को 12, द्रमुक को 16 और अन्य को 5 सीटें मिल सकती है।
आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल- आंध्र प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं। यहां टीडीपी को 3 और वाईएसआर को 22 सीटें मिल सकती हैं।
तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल- यहां बीजेपी को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही। तेलंगाना में कांग्रेस को 2, टीआरएस को 14 और AIMIM को 1 सीट मिल सकती है।
कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल- कर्नाटक में बीजेपी को 13, कांग्रेस को भी 13 और जेडीएस को 2 सीटें मिल सकती हैं।
केरल की 20 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल- केरल में बीजेपी को 1, कांग्रेस को 8, लेफ्ट को 5 और अन्य को 6 सीटें मिल सकती हैं। गठबंधन के हिसाब से देखे तो केरल में एनडीए को 1, यूडीएएफ को 12 और एलडीएफ को 7 सीटें मिल सकती हैं।
नॉर्थ ईस्ट राज्य की 25 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल- नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी को 11, कांग्रेस को 7 और अन्य को भी 7 सीटें मिल सकती हैं।
लोकसभा की 543 सीटों का ओपिनियन पोल- 543 सीटों में से बीजेपी को 238 सीटें मिल सकती है। कांग्रेस को 82, टीएमसी को 30 और बीजेडी को 14 सीटें मिल सकती हैं। गठबंधन की बात करें तो एनडीए को 285, यूपीए को 126 और अन्य को 132 सीटें मिल सकती हैं।