Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. हार्दिक पटेल EXCLUSIVE: क्या हार्दिक के आने से कांग्रेस के नेता नाराज़ हैं? जानें उनका जवाब

हार्दिक पटेल EXCLUSIVE: क्या हार्दिक के आने से कांग्रेस के नेता नाराज़ हैं? जानें उनका जवाब

पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी की मौजूदगी में मंगलवार को पार्टी में शामिल हो गए हैं। इन सबके बीच हार्दिक पटेल ने इंडिया टीवी के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में तमाम मुद्दों पर बात की।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 13, 2019 19:29 IST
hardik patel india tv exclusive interview
hardik patel india tv exclusive interview

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पार्टियों ने अपने प्रचार अभियान तेज कर दिए हैं। इन चुनावों में जीतने के लिए कड़ी मेहनत से राहुल गांधी कांग्रेस को आगे बढ़ा रहे हैं। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी की मौजूदगी में मंगलवार को पार्टी में शामिल हो गए हैं। इन सबके बीच हार्दिक पटेल ने इंडिया टीवी के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में तमाम मुद्दों पर बात की।

इंडिया टीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में हार्दिक पटेल ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी से जुड़ना मेरे लिए गौरव की बात है क्योंकि मैं उस उस पार्टी से जुड़ा हूं जिसका देश को आजाद कराने में और देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहकर कांग्रेस ईमानदारी से मुद्दे उठा रही है।''  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सक्रिय राजनीति में प्रवेश करने के फैसले पर सफाई देते हुए पटेल ने कहा कि बड़े-बड़े लोगों कांग्रेस का नेतृत्व किया हैं और मैं गुजरात के मुद्दे को लेकर मैं कांग्रेस के साथ जुड़ा हूं। मैं चाहता हूं कि इस पार्टी में रहकर मैं देश की सेवा कर सकू गुजरात के सभी मुद्दे उठा सकू इसलिए कांग्रेस का साथ जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात है।

'युवाओं को राजनीति में आना चाहिए और वहीं शुरुआत मैंने की'

हार्दिक पटेल ने आगे कहा, ''गुजरात विधानसभा चुनाव में मैंने गुजरात का मुद्दा उठाया, उस समय में सामाजिक आंदोलन से जुड़ा था और सामाजिक कार्यकर्ता के हैसियत से मुद्दे को उठा रहा था। आरक्षण एवं युवाओं के मुद्दों को हमेशा उठाता रहा हूं और आरक्षण का मुद्दा फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है।'' हार्दिक ने कहा, ''उस समय मेरी उम्र कम थी और आज 25 साल का हूं। मैं बीजेपी की गलत नीतियो के खिलाफ लड़ता था और अब मुझे लगता है मुझे राजनीति में आना चाहिए। युवाओं को राजनीति में आना चाहिए और वहीं शुरुआत मैंने की है।'' उन्होंने कहा, युवाओं और किसानों के मुद्दों को लेकर मैं राजनीति में आकर कुछ अच्छा करना चाहता हूं।

क्या मुकदमे लगने से करियर बनते हैं?
करियर बचाने के लिए चुनाव में उतरने के आरोप पर हार्दिक पटेल ने कहा, क्या करियर बनाने के लिए 22-22 मुकदमे अपने ऊपर लगाने पड़ेंगे। मैंने आवाज उठाई तो मुझ पर अत्याचार हुआ, गुजरात में आवाज़ उठाओगे तो जेल जाओगे। मेरा एक ही मुद्दा है वो है गुजरात की जनता की भलाई। मैं चुनाव लड़ने के लिए अभी भी सक्षम नहीं हूं, चुनाव लड़ने पर अब भी संशय है। हाईकोर्ट में मेरे मामले पेंडिग है और चुनाव लड़ने पर अब भी संशय है। उन्होंने कहा, मैं युवाओं और गरीबों के लिए काम करूंगा, 25 साल का युवा संघर्ष करेगा तो जनता समझेगी।

'कांग्रेस देश जोड़ती है, तोड़ती नहीं'
राहुल और प्रियंका गांधी की तारीफ करते हुए हार्दिक ने कहा, कांग्रेस के नेताओं ने देश के लिए अच्छा काम किया, राहुल जी और प्रियंका जी अच्छे इंसान हैं उनका व्यवहार बेहतरीन है। वह दोनों जनता की बात करते हैं। राहुल जी काफी ईमानदार नेता हैं और प्रियंका गांधी जी अभी-अभी राजनीति में आई हैं। कांग्रेस से जुड़ने पर हार्दिक ने कहा, पार्टी में अपनापन लग रहा है और राहुलजी के साथ काम करना सौभाग्य की बात है। कांग्रेस देश जोड़ती है, तोड़ती नहीं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ काम करना गौरव की बात है।

'गुजरात में कांग्रेस के नेताओं को खरीद रही है बीजेपी'
बीजेपी पर हमला बोलते हुए हार्दिक ने कहा, गुजरात में बीजेपी 150 से 99 पर पहुंच गई, राज्य में बीजेपी कांग्रेस के नेताओं को खरीद रही है। यहां 24 घंटे में मंत्री बनाने का ऑफर मिल रहा है। बीजेपी ने गुजरात में मेट्रो के काम को रोक दिया। बीजेपी की नीति को जनता समझ चुकी है। कांग्रेस देश जोड़ने की बात करती है जबकि बीजेपी तोड़ने की।

हार्दिक के आने से कांग्रेस के नेता नाराज़ हैं?
कांग्रेस में जुड़ने के बाद पार्टी के अंदर ही अपने विरोध को लेकर हार्दिक पटेल ने कहा, हार्दिक को हराने के लिए बीजेपी अभी से एक्टिव हो गई है। जामनगर वाले विधायक नाराज होते तो पार्टी से इस्तीफा देते विधायकी से इस्तीफा देने की क्या जरुरत थी और अगर वह कांग्रेस से नाराज होते तो सिर्फ पांच घंटे में बीजेपी में शामिल होने की क्या जल्दी थी ?

'गुजरात में बीजेपी 12 से 13 सीटें हार रही है'
लोकसभा चुनाव को लेकर हार्दिक ने कहा, ये चुनाव बाहुबल और धनबल के आधार पर होगा। अगर ईमानदारी से चुनाव होंगे तो गुजरात में बीजेपी 12 से 13 सीटें हार रही है। उन्होंने कहा, ईवीएम में कांग्रेस की सेटिंग नहीं है। कांग्रेस पार्टी ईमानदारी पार्टी है। हम नहीं कहते है कि बीजेपी मुक्त भारत चाहिए, हम देश और राज्य में विपक्ष भी चाहते है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement