Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. डिंपल यादव हैं करोड़पति, पति अखिलेश के साथ हैं 37.78 करोड़ की मालकिन

डिंपल यादव हैं करोड़पति, पति अखिलेश के साथ हैं 37.78 करोड़ की मालकिन

उत्तर प्रदेश के कन्नौज से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही डिम्पल यादव करोड़पति हैं। उनके और उनके पति के पास कुल मिलाकर 37.78 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

Reported by: IANS
Updated on: April 06, 2019 22:51 IST
dimple yadav and akhilesh yadav- India TV Hindi
dimple yadav and akhilesh yadav

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही डिम्पल यादव करोड़पति हैं। उनके और उनके पति के पास कुल मिलाकर 37.78 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इन पर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है। लोकसभा चुनाव के नामांकन के दौरान जमा किए गए शपथ पत्र के अनुसार, पिछले पांच साल में डिंपल यादव की आय में बढ़ोतरी हुई है। जहां 2013-14 में उनकी सालाना आय 28 लाख 31 हजार 838 रुपये थी, वहीं वित्त वर्ष 2017-18 में यह बढ़कर 61 लाख 45 हजार 073 रुपये हो गई।

डिंपल यादव के पास कुल तीन करोड़ 68 लाख 16 हजार 108 रुपये की चल संपत्ति है। डिंपल ने अपनी चल संपत्ति 3 करोड़ 68 लाख 16 हजार रुपये दिखाई है। जबकि उनके पास अचल संपत्ति 9 करोड़ तीस लाख बीस हजार रुपये है। पति अखिलेश यादव की चल संपत्ति 7 करोड़ 90 लाख रुपये है। करोड़पति होते हुए भी उनके पास कोई गाड़ी नहीं है। डिंपल के पास चार लाख तीन हजार सात सौ तैंतालीस रुपये नगद हैं, लेकिन कार नहीं है।

उनके पास दो किलो 774.67 ग्राम के सोने के आभूषण हैं। 203 ग्राम मोती व 127.75 कैरेट के हीरे हैं। उनके पास 17 हजार 85 रुपये का फर्नीचर है। एक लाख पचीस हजार रुपये का कंप्यूटर और 5 लाख 34 हजार 458 रुपये की व्यायाम मशीन है। डिंपल यादव ने 2017-18 में 61 लाख 45 हजार 73 रुपये का आयकर जमा किया है।

डिंपल के कुल सात बैंकों में बचत खाते हैं, जिनमें कुल दो करोड़ 16 लाख 60 हजार 297 रुपये जमा हैं। इसके अलावा दो बैंकों में कुल 57 लाख 92 हजार रुपये की एफडीआर है। वहीं अखिलेश की पांच साल की आय में कमी देखने को मिली। वित्त वर्ष 2013-14 में अखिलेश की आय एक करोड़ 25 लाख 11 हजार 142 रुपये थी, जो घटकर वित्त वर्ष 2017-18 में केवल 84 लाख 83 हजार 063 रुपये रह गई।

अखिलेश यादव के पास कुल सात करोड़ 90 लाख एक हजार 116 रुपये की संपत्ति है। डिंपल के पास चार लाख तीन हजार 743 रुपये कैश इन हैंड (हाथ में नगदी) है वहीं अखिलेश के पास तीन लाख 91 हजार 040 रुपये हैं। 41 वर्षीय डिंपल ने लखनऊ विश्वविद्यालय से बीकॉम से की डिग्री हासिल की है और नामांकन पत्र के मुताबिक बैंक, वित्तीय संस्थाओं और अन्य का उन पर 14 लाख 26 हजार 500 रुपये का कर्जा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement