Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. मोदी का प्रियंका पर तंज, 'चौथी पीढ़ी भी सांप-सपेरों का खेल दिखाकर मांग रही है वोट'

मोदी का प्रियंका पर तंज, 'चौथी पीढ़ी भी सांप-सपेरों का खेल दिखाकर मांग रही है वोट'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर देश के गरीबों की परवाह नहीं करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि भारत अब 'सांप नेवलों का देश’ नहीं रहा बल्कि वह अब ‘स्नैक’ से आगे बढकर ‘माउस’ थामकर आगे बढ रहा है।

Reported by: PTI
Published on: May 03, 2019 20:20 IST
narendra modi and priyanka gandhi- India TV Hindi
narendra modi and priyanka gandhi

बीकानेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर देश के गरीबों की परवाह नहीं करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि भारत अब 'सांप नेवलों का देश’ नहीं रहा बल्कि वह अब ‘स्नैक’ से आगे बढकर ‘माउस’ थामकर आगे बढ रहा है। यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘'कांग्रेस ने गरीब के जीवन की कभी परवाह नहीं की। ये लोग सिर्फ गरीबी का तमाशा बनाना जानते हैं।'

उन्होंने कहा, 'एक दौर था जब कांग्रेस के नामदार विदेशी मेहमानों के सामने सांप-नेवलों को नचाकर खुश हुआ करते थे। आपने फोटो देखी है.. देश के पहले प्रधानमंत्री अपने घर के बाहर मेहमानों को क्या दिखा रहे थे... पूरी दुनिया ये देखकर कहती थी कि भारत तो सिर्फ सांप-नेवलों, सांप सपेरों का देश है। आजादी के बाद भारत की उस समय जो छवि बनाई गई वो दशकों तक ऐसी ही बनी रही।'

उन्होंने कहा, ‘'दुनिया के बड़े-बड़े देश यही समझते थे कि भारत यानी सांप संपरों का देश.. अब आज ये नामदार परिवार की चौथी पीढ़ी भी यही काम कर रही है। वो ये भूल रहे हैं कि भारत अब 'स्नेक' से आगे बढ़कर 'माउस' थामकर आगे बढ़ रहा है। वो ये भूल रहे हैं कि अब हमारे देश के नौजवान कंप्यूटर का माउस चला रहे हैं।' हमारे देश के 20-21 साल के युवाओं ने आईटी क्षेत्र में नाम कमाकर हमारे देश की छवि बदल दी है।

मोदी ने कहा कि देश को सही दिशा देने के लिए, देश के तेज गति से विकास के लिए मजबूत सरकार बहुत जरूरी होता है। उन्होंने कहा, ‘'वर्षों तक कांग्रेस और उनके साथी उन लोगों की संपत्तियों पर मेहरबान रहे जो लोग बंटवारे के समय पाकिस्तान चले गये थे। आजाद भारत को उस संपत्ति को कब्जा करना चाहिए था, लेकिन ये कांग्रेस और उसकी महामिलावटी टीम वोट बैंक की फिराक में दुश्मनों की संपत्ति को जब्त करना टालती रही।"

गौरतलब है कि चुनावी आपाधापी के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को अपनी मां सोनिया गांधी के लोकसभा चुनाव क्षेत्र में सपेरों की बस्ती में पहुंची और एक सांप को अपने हाथों से पकड़ लिया। प्रियंका चुनाव प्रचार के लिए बेलावेला गांव जा रही थीं तभी रास्ते में कुचरिया गांव में सपेरों की बस्ती में पहुंच गई और उनसे काफी देर तक बातचीत की। उसी दौरान उनका चुनाव प्रचार कवर कर रहे फोटो पत्रकारों को यह हैरतंगेज नजारा देखने को मिला।

गांव में सपेरों से बातचीत के दौरान उन्होंने न केवल एक सांप को पकड़ा बल्कि उसके साथ कुछ देर खेलती भी रहीं। जब भीड़ में से किसी ने उनसे सावधान रहने को कहा तो उन्होंने कहा कि ''कुछ नही होगा सब ठीक है।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement