Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव 2019
  4. जब आतंकियों के शिविर जलते दिखते हैं तो हनुमान जी की याद आती है: योगी आदित्यनाथ

जब आतंकियों के शिविर जलते दिखते हैं तो हनुमान जी की याद आती है: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान में आतंकियों के शिविर जब जलते हुए दिखते हैं तो त्रेता युग के हनुमान जी की याद आती है।

Reported by: PTI
Updated on: April 03, 2019 19:58 IST
yogi adityanath- India TV Hindi
yogi adityanath

बागपत (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान में आतंकियों के शिविर जब जलते हुए दिखते हैं तो त्रेता युग के हनुमान जी की याद आती है। योगी ने यहां एक जनसभा में कहा, ''जब पाकिस्तान में आतंकियों के शिविर जलते हुए नजर आते हैं तो त्रेता युग के हनुमान जी की याद आती है।''

मुख्यमंत्री ने कहा, ''उन्होंने (हनुमान जी ने) लंका में जिस तरह से आग लगाई, वैसे ही हमारे जवानों ने आतंकियों का सफाया किया।'' उन्होंने कहा कि आज हर किसी की जुबान पर नरेन्द्र मोदी का नाम है। ''आप एक-एक सांसद चुनकर जब भेजेंगे तब मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे। जब मोदी जी पीएम बनेंगे तो फिर भारत को चुनौती देने वाला कोई नहीं होगा।''

योगी ने कहा कि यह चौधरी चरण सिंह की भूमि है, लेकिन 30 वर्षों से यहां चीनी मिल की मांग हो रही थी। जयंत सिंह यहां से चुने गए लेकिन वो कुछ कर नहीं पाए लेकिन सत्यपाल सिंह को जब जनता ने जिताया तो एक झटके में मिल बन गई। उन्होंने कहा कि किसानों के खेत में जब तक गन्ना रहेगा तक तक चीनी मिलों से धुआं नहीं रुकेगा। एक-एक किसान का गन्ना भुगतान होगा।

योगी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा लगता है जैसे ‘‘शहरी नक्सलियों’’ ने कांग्रेस के अंदर घुसपैठ करके कांग्रेस पार्टी को ही हाईजैक कर लिया हो। सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा, ''पांच वर्षों के अंदर देश के शासन को देखा... दो वर्षों से आपने प्रदेश के शासन को भी देखा होगा। बहन-बेटियों की सुरक्षा सपा-बसपा के लिए मुमकिन नहीं थी लेकिन अब मोदी जी हैं तो यह भी मुमकिन हुआ और आज प्रदेश में सब ठीक चल रहा है।''

उन्होंने कहा कि पहले कांवड़ यात्रा को बंद कराने की बात होती थी लेकिन अब हर कांवड़ यात्रा के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प बरसाए जा रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement