नई दिल्ली: पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में अमेठी के अलावा कर्नाटक की एक सीट से भी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओ की मांग है कि राहुल को दक्षिण भारत की एक सीट से भी उम्मीदवार बनना चाहिए।
2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दो सीटों (वाराणसी और वडोदरा) से चुनाव लड़ा था। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी की सीट से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव लड़ा था। पीएम मोदी ने केजरीवाल को 3,71,784 वोटों से हराया था। बता दें कि पीएम मोदी को 2014 लोकसभा चुनाव में 5,81,022 वोट मिले थे वहीं अरविंद केजरीवाल को 2,09,238 वोट मिले थे।